comscore

6000mAh बैटरी वाले Realme P3 5G की सेल आज से शुरू, यूं होगी सीधे 2000 रुपये की बचत

Realme P3 5G फोन की सेल भारत में आज से शुरू हो रही है। फोन में 6000mAh दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। यहां जानें फोन की कीमत, ऑफर व फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Mar 26, 2025, 08:54 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme P3 5G स्मार्टफोन की सेल भारत में आज 26 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। इस फोन को कंपनी ने Realme P3 Ultra के साथ पेश किया था। अल्ट्रा वेरिएंट की सेल 25 मार्च से शुरू हो चुकी है, वहीं अब आप रियलमी पी3 5जी मॉडल को भी आज से खरीद सकेंगे। फीचर्स की बात करें, तो रियलमी के फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। यहां जानें फोन की कीमत, ऑफर और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: 18GB RAM, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Realme P3 5G पर तगड़ा Discount, यहां मिल रही सुनहरी डील

Realme P3 5G Pricing and availability

आज 26 मार्च दोपहर 12 बजे से Realme P3 5G फोन की सेल शुरू हो रही है। इस फोन को आप Flipkart और realme वेबसाइट के जरिए खरीद सकेंगे। कीमत की बात करें, तो रियलमी पी3 5जी फोन के बेस 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है। 8GB RAM + 256GB स्टोरेज इसका टॉप वेरिएंट है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। इस फोन में Space Silver, Comet Grey और Nebula Pink कलर ऑप्शन मिलते हैं। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो बैंक कार्ड के जरिए फोन की खरीद पर 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। news और पढें: 256GB स्टोरेज और 50MP कैमरा वाले Realme P3 पर क्रेजी डील, कम दाम में खरीदने के लिए लगी ऑर्डर की छड़ी

Realme P3 5G specifications, features

-6.67 इंच का AMOLED Pro-XDR डिस्प्ले

-Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर

-50MP का प्राइमरी कैमरा

-6000mAh बैटरी

-45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग

फीचर्स की बात करें, तो Realme P3 5G फोन में 6.67 इंच का AMOLED Pro-XDR डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले में आपको 2000 Nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।