
Realme GT Neo 3T स्मार्टफोन को इस वक्त आप बेहद ही कम दाम में खरीद सकते हैं। दरअसल, यह फोन न केवल Flipkart बल्कि कंपनी की वेबसाइट पर भी शानदार डिस्काउंट ऑफर के साथ लिस्ट है। बता दें, कंपनी ने रियलमी के इस स्मार्टफोन को पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च किया था। लॉन्च कीमत के मुकाबले अभी यह फोन 10,000 रुपये डिस्काउंट के साथ खरीद के लिए उपलब्ध है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रियलमी का यह फोन 80W SuperDart फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह चार्जिंग स्पीड फोन को 12 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज कर देती है।
जैसे कि हमने बताया Realme GT Neo 3T स्मार्टफोन को पिछले साल सितंबर महीने में 29,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। यह दाम फोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। हालांकि, अभी यह वेरिएंट आपको 10,000 रुपये सस्ता खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इसके लिए आपको Flipkart या फिर Amazon पर जाने की जरूरत नहीं बल्कि यह कीमत खुद कंपनी की साइट पर लिस्ट है। जी हां, इस वक्त आप रियलमी जीटी नियो 3टी फोन को महज 19,999 रुपये में कंपनी की साइट से खरीद सकते हैं।
बता दें, कंपनी ने इस फोन पर फिलहाल लिमिटेड टाइम ऑफर पेश किया है, जो कि केवल 10 तक ही उपलब्ध होगा। दरअसल, इन दिनों कंपनी अपनी 5वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही है। ऐसे में कंपनी ने 1 मई से 11 मई के बीच Realme 5th Anniversary Sale का आयोजन किया है, जिसमें कई प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। काउंटडाउन खत्म होते ही यह फोन फिर से 29,999 रुपये का हो जाएगा।
फोन में 6.62 इंच का FHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें HDR10+ हाई डायनैमिक रेंज फीचर दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ फोन में तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB , 8GB RAM + 128 GB, और 8GB RAM + 256GB मिलते हैं। साथ ही, यह 5GB एक्सटेंडेड RAM को भी सपोर्ट करता है। यह फोन Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3 पर काम करता है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में 64MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मेक्रो कैमरा मिलेगा। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
Realme GT Neo 3T फोन में 5,000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इस फोन में गेमिंग के लिए Neo Cooling System दिया गया है, जो वेपर कूलिंग सिस्टम प्लस टेक्नोलॉजी पर काम करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language