Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 28, 2023, 10:25 AM (IST)
Flipkart पर किसी भी सेल का आयोजन नहीं हो रहा है, उसके बाद भी Pixel 7 और Pixel 6a को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। दरअसल, प्लेटफॉर्म पर 5G Mobile पर अधिकतम 10,000 रुपये तक के डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है। बताते चलें कि Pixel 7 और Pixel 6a स्मार्टफोन बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन हैं। इस डिस्काउंट के बाद इन डिवाइस को खरीदने का यह बेस्ट टाइम है। आइए इस डील के बारे में विस्तार से जानते हैं। और पढें: Google Pixel 10 Pro Fold की सेल भारत में शुरू, ऐसे मिलेगा सीधे 10000 का डिस्काउंट
Pixel 6a को फ्लिपकार्ट पर 29,999 रुपये में लिस्टेड किया गया है, जिसमें 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस डिवाइस को बीते साल 40,000 रुपये में लॉन्च किया जा चुका है और अब इस डिवाइस को 30,000 रुपये से भी सस्ते में खरीदा जा सकता है। Pixel 7 मौजूदा समय में डिस्काउंट के बाद 57,099 रुपये में मौजूद है। इस कीमत में 128Gb इंटरनल स्टोरेज मॉडल मिलता है और इसकी ओरिजनल कीमत 59,999 रुपये है। इस फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा Axis bank, American Express, SBI, HDFC, and ICICI bank cards की मदद से 7000 रुपये का डिस्काउंट हासिल होगा। और पढें: Tensor G4 और 50MP कैमरे वाले Google Pixel 9 की कीमत में 25000 तक हुई कम, सीमित समय के लिए Offer
Pixel 6a कई मायनो में एक दमदार स्मार्टफोन है और इसमें कई खूबियां देखने को मिलती हैं। फोटोग्राफी के लिए यह एक किफायती सेगमेंट में आने वाला एक दमदार फोन है। इसमें एक्स्पोजर लेवल की दमदार रेंज देखने को मिलेगी। इसमें नेचुरल कलर मिलते हैं, जो बेहतर तरीके से से बैलेंस किए गए हैं। इस स्मार्टफोन से पोर्ट्रेट पिक्चर क्लिक की जा सकती हैं। लो लाइट में दमदार फोटो क्लिक करने के लिए यह एक 30,000 रुपये से कम कीमत में वाला दमदार फोन है।
कैमरा को छोड़कर अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.14 इंच का डिस्प्ले दियता गया है, जो Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें 60Hz का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही गूगल ने इसमें HDR 10+ का सपोर्ट दिया है। गूगल के इस हैंडसेट में 4,410mAh की बैटरी दी गई है। एक बात का ध्यान रखें कि गूगल मोबाइल के साथ चार्जर नहीं देता है।
परफोर्मेंस की बात करें तो पिक्सल 7 यूजर्स को निराश नहीं करेगा। इसमें इस्तेमाल किया Tensor chip चिपसेट कोई बहुत तेज चिपसेट नहीं है, लेकिन यह स्मूद एक्सपीरियंस देने की काबिलियत रखती है। कंपनी का दावा है कि यह Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट की तरह स्मूद एक्सपीरियंस दे सकती है।
पिक्सल 7 में 120Hz QHD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है और यह व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने का काम करता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में मैजिक इरेजर, गूगल रिकॉर्डर, और स्पीकर्स आदि के फीचर्स हैं।