07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Moto G24 Power की पहली सेल आज, Flipkart पर मिलेगा ऑफ

Moto G24 Power स्मार्टफोन को 6000mAh बैटरी के साथ लाया गया है। फोन की पहली सेल आज फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है। स्मार्टफोन के दो वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन में आता है।

Published By: Mona Dixit

Published: Feb 07, 2024, 11:25 AM IST | Updated: Feb 07, 2024, 07:34 PM IST

Moto G24 Power

Story Highlights

  • Moto G24 Power स्मार्टफोन में 6000mAh बैटरी मिलती है।
  • फोन की पहली सेल आज 12 बजे से शुरू हो जाएगी।
  • स्मार्टफोन को दो रैम और दो कलर ऑप्शन में लाया गया है।

Moto G24 Power की पहली सेल आज यानी 7 फरवरी, 2024 से शुरू हो रही है। पहली सेल में स्मार्टफोन खरीदने पर ग्राहकों को अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते समय ऑफ भी मिल रहा है। स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। फोन में 8GB तक RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसकी कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है। मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन को कम दाम में दमदार फीचर्स के साथ पेश किया है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आता है। हैंडसेट जंबो बैटरी से लैस है। इसकी कीमत, सभी स्पेसिफिकेशन और ऑफर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Moto G24 Power First Sale in India

Motorola G24 Power की पहली सेल आज यानी 7 फरवरी को दोपहर 12 बजे से लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू हो जाएगी। स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन Glacier Blue और Ink Blue में लाया गया है। पहली सेल में फोन खरीदने पर एक्चसेंज पर 750 रुपये का ऑफ है।

फोन के स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 1612 x 720 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.6 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन Android 14 पर रन करता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें Mediatek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है। स्मार्टफोन में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

बेहतर फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बैक में 50MP का मेन और 2MP का दूसरा कैमरा मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।

TRENDING NOW

इतना ही नहीं, मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए फोन ब्लूटूथ, वाई-फाई और हेडफोन जैक के साथ आता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language