
Moto G24 Power की पहली सेल आज यानी 7 फरवरी, 2024 से शुरू हो रही है। पहली सेल में स्मार्टफोन खरीदने पर ग्राहकों को अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते समय ऑफ भी मिल रहा है। स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। फोन में 8GB तक RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसकी कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है। मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन को कम दाम में दमदार फीचर्स के साथ पेश किया है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आता है। हैंडसेट जंबो बैटरी से लैस है। इसकी कीमत, सभी स्पेसिफिकेशन और ऑफर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Motorola G24 Power की पहली सेल आज यानी 7 फरवरी को दोपहर 12 बजे से लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू हो जाएगी। स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन Glacier Blue और Ink Blue में लाया गया है। पहली सेल में फोन खरीदने पर एक्चसेंज पर 750 रुपये का ऑफ है।
Want to experience the true power? Get ready for #MotoG24Power !
Launching 30th January @Flipkart , https://t.co/azcEfy2uaW, and all leading retail stores.#DikheMastChaleZabardast pic.twitter.com/OtyHCd8zjm
— Motorola India (@motorolaindia) January 24, 2024
फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 1612 x 720 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.6 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन Android 14 पर रन करता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें Mediatek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है। स्मार्टफोन में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
बेहतर फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बैक में 50MP का मेन और 2MP का दूसरा कैमरा मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
इतना ही नहीं, मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए फोन ब्लूटूथ, वाई-फाई और हेडफोन जैक के साथ आता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language