01 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Best Tablets under 25000: लैपटॉप से कम नहीं हैं ये टैबलेट्स, दाम 25000 से कम

Best Tablets under 25000: अगर लैपटॉप खरीदना आपके बजट से बाहर है, तो आपके लिए बेस्ट रहेंगे ये टैब्स। कीमत 25000 रुपये से है कम।

Published By: Manisha

Published: Jan 08, 2025, 03:33 PM IST

OnePlus (19)

Best Tablets under 25000: क्या आप कम बजट के अंदर नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं? लेकिन कम बजट के कारण अच्छा ऑप्शन नहीं मिल रहा? अगर हां, तो आप 25 हजार से कम की कीमत में आने वाले टैबलेट्स वाले ऑप्शन देख सकते हैं। ये टैबलेट्स प्रीमियम फीचर्स से लैस होते हैं, जिसमें आपको जबरदस्त परफॉर्मेंस मिलती है। लैपटॉप की तुलना में ये टैब्स साइज में भी काफी कॉम्पेक्ट रहते हैं, जिन्हें आप अपने साथ कहीं भी कैरी कर सकते हैं। यहां देखें 25 हजार से कम की कीमत वाले बेस्ट प्रीमियम टैब्स की लिस्ट।

OnePlus Pad Go

OnePlus Pad Go टैब के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 23,998 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टैब पर बैंक कार्ड के जरिए अलग से 3000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो टैब में 11.35 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है। टैब में 4G LTE(Calling) सपोर्ट भी मौजूद है। टैब की बैटरी 8000mAh की है, जिसके साथ आपको 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Xiaomi Pad 6

Xiaomi Pad 6 टैब के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को भी Amazon से 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टैब पर बैंक कार्ड के जरिए अलग से 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह टैब 11 इंच का डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, टैब में Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। इस टैब में 13MP का रियर कैमरा मौजूद है। साथ ही टैब की बैटरी 8840mAh की है।

 

Redmi Pad Pro

Redmi Pad Pro टैब के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भी अमेजन से 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस टैब पर बैंक कार्ड के जरिए अलग से 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह टैब 12.1 इंच का डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, टैब में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। टैब की बैटरी 10000mAh की है।

 

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language