comscore

Apple MacBook Air को सस्ते में खरीदने का गोल्डन चांस, मिल रहा 25 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट

Chroma Apple MacBook Air (2020) पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है, जिसका फायदा उठाकर ग्राहक इसे कम कीमत पर खरीद सकते हैं। मैकबुक एयर की कीमत, फीचर और मिलने वाली डील के बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 17, 2023, 04:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple MacBook Air लैपटॉप में 13.3 इंच की स्क्रीन मिलती है।
  • इस लैपटॉप में पावरफुल बैटरी के साथ M1 चिप दी गई है।
  • मैकबुक एयर को साल 2020 में लॉन्च किया गया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple के आईफोन से लेकर लैपटॉप तक सभी डिवाइस प्रीमियम सेगमेंट में आते हैं। इन डिवाइसेज की कीमत ज्यादा होने की वजह से लोगों को खरीदने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। अगर आप भी एप्पल का लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट अनुमति नहीं दे रहा है, तो यह खबर आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकती है। दरअसल, Chroma गणतंत्र दिवस के खास मौके पर Apple MacBook Air (2020) पर 25 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है, जिसका लाभ उठाकर आप लैपटॉप को सस्ते में घर ला सकते हैं। news और पढें: Apple Watch अब पहले ही दे देगी हाई BP का अलर्ट, आया हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन फीचर

Apple MacBook Air की कीमत और मिलने वाले ऑफर

एप्पल का मैकबुक एयर लैपटॉप क्रोमा पर 83,900 रुपये में मिल रहा है। इसकी कीमत में 16,000 रुपये का डिस्काउंट पहले से शामिल है। अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से लैपटॉप खरीदते हैं, तो आपको 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर EMI ऑप्शन पर भी उपलब्ध है। कुल मिलाकर कहें तो आपको लैपटॉप पर 26,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। news और पढें: iPhone 16 की कीमत में आई बड़ी गिरावट, लेकिन इस बार Flipkart-Amazon पर नहीं यहां से खरीदें

इसके अलावा ICICI, HSBC और Axis जैसे तमाम दिग्गज बैंकों की ओर से एप्पल मैकबुक एयर पर नो-कॉस्ट ईएमआई भी दी जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस लैपटॉप को साल 2020 में लॉन्च किया गया था और इसकी असल कीमत 99,900 रुपये है। news और पढें: Apple iOS 26.2: दिसंबर में आने वाला है बड़ा अपडेट, जानें टाइमलाइन, फीचर्स और सपोर्टेड डिवाइसेज

Apple MacBook Air के स्पेसिफिकेशन

M1-चिप वाले इस मैकबुक एयर लैपटॉप में 13.3 इंच का डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए लैपटॉप में 8-कोर सीपीयू के साथ 8GB RAM और 256GB एसएसडी स्टोरेज दी गई है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

अन्य फीचर

मैकबुक एयर 2020 बैकलिट मैजिक की-बोर्ड और टच आइडी सेंसर से लैस है। लैपटॉप में 720p HD कैमरा दिय गया है। इसमें एडवांस्ड इमेज सिग्नल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा लैपटॉप में 49.9Wh की बैटरी मिलती है, जिसे 30W के पावर एडाप्टर से चार्ज किया जा सकता है। साथ ही, इसमें कनेक्टिविटी के लिए दो थंडरपोर्ट और चार USB पोर्ट दिए गए हैं।