Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 17, 2023, 04:05 PM (IST)
Apple के आईफोन से लेकर लैपटॉप तक सभी डिवाइस प्रीमियम सेगमेंट में आते हैं। इन डिवाइसेज की कीमत ज्यादा होने की वजह से लोगों को खरीदने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। अगर आप भी एप्पल का लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट अनुमति नहीं दे रहा है, तो यह खबर आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकती है। दरअसल, Chroma गणतंत्र दिवस के खास मौके पर Apple MacBook Air (2020) पर 25 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है, जिसका लाभ उठाकर आप लैपटॉप को सस्ते में घर ला सकते हैं। और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत
एप्पल का मैकबुक एयर लैपटॉप क्रोमा पर 83,900 रुपये में मिल रहा है। इसकी कीमत में 16,000 रुपये का डिस्काउंट पहले से शामिल है। अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से लैपटॉप खरीदते हैं, तो आपको 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर EMI ऑप्शन पर भी उपलब्ध है। कुल मिलाकर कहें तो आपको लैपटॉप पर 26,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स
इसके अलावा ICICI, HSBC और Axis जैसे तमाम दिग्गज बैंकों की ओर से एप्पल मैकबुक एयर पर नो-कॉस्ट ईएमआई भी दी जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस लैपटॉप को साल 2020 में लॉन्च किया गया था और इसकी असल कीमत 99,900 रुपये है। और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
M1-चिप वाले इस मैकबुक एयर लैपटॉप में 13.3 इंच का डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए लैपटॉप में 8-कोर सीपीयू के साथ 8GB RAM और 256GB एसएसडी स्टोरेज दी गई है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
मैकबुक एयर 2020 बैकलिट मैजिक की-बोर्ड और टच आइडी सेंसर से लैस है। लैपटॉप में 720p HD कैमरा दिय गया है। इसमें एडवांस्ड इमेज सिग्नल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा लैपटॉप में 49.9Wh की बैटरी मिलती है, जिसे 30W के पावर एडाप्टर से चार्ज किया जा सकता है। साथ ही, इसमें कनेक्टिविटी के लिए दो थंडरपोर्ट और चार USB पोर्ट दिए गए हैं।