
Apple ने भारत में एक बार फिर अपना Back to School ऑफर शुरू किया है, जो 17 जून से 30 सितंबर 2025 तक चलेगा। इस ऑफर में स्टूडेंट या टीचर अगर कुछ चुनिंदा iPad या Mac खरीदते हैं, तो उन्हें फ्री में Apple Pencil या AirPods मिल सकते हैं। यह ऑफर Apple की वेबसाइट (Education Store) और भारत के सभी Apple स्टोर्स पर मिल रहा है। लेकिन ध्यान रहे, यह ऑफर सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है जो स्टूडेंट या टीचर हैं साथ ही एक व्यक्ति सिर्फ एक iPad और एक Mac पर ही इस ऑफर का फायदा उठा सकता है।
अगर आप iPad Air या iPad Pro खरीदते हैं, तो आपको ₹10,900 की छूट मिलेगी। इसका मतलब है कि आप ₹10900 की Apple Pencil Pro फ्री में ले सकते हैं। अगर आप चाहें तो ₹12,900 का AirPods 4 भी ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको ₹2000 extra देने होंगे।
Apple launches Back to School 2025 offer with free gift cards and free AirPods or Apple Pencil in India. #AppleBackToSchool #Apple #StudentOffer pic.twitter.com/5XGF4sR0v8
— TechPP (@techpp) June 17, 2025
MacBook Air, MacBook Pro और iMac खरीदने पर आपको ₹17,900 तक की छूट मिलती है। इसका मतलब आप ₹17,900 का AirPods 4 with ANC बिल्कुल मुफ्त पा सकते हैं। या फिर आप ₹24,900 का AirPods Pro 2 को सिर्फ ₹7000 देकर ले सकते हैं।
यह ऑफर refurbished प्रोडक्ट्स, iPad Mini, Mac Mini, Mac Studio और Mac Pro पर नहीं मिलेगा। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए स्टूडेंट या टीचर को अपना पहचान पत्र दिखाना होगा। आप चाहें तो Apple की Education Store वेबसाइट से या किसी भी Apple Store जाकर खरीदारी कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस ऑफर में मिलने वाली कुछ एक्सेसरीज की कीमतें…
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language