comscore

Amazon की शानदार सेल, Lava के स्मार्टफोन पर मिल रहे ताबड़तोड़ ऑफर्स

Amazon Lava Year End Sale आज यानी 26 दिसंबर से शुरू हो गई है। इसमें लावा के स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिनका फायदा उठाकर फोन्स को सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Dec 26, 2023, 10:02 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Amazon Lava Year End Sale लाइव हो गई है।
  • सेल में Lava के स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
  • इस ब्रांड के फोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Amazon Lava Year End Sale: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर लावा की ईयर ऐड सेल आज यानी 26 दिसंबर से शुरू हो गई है। इस सेल में ब्रांड के टॉप क्लास स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। साथ ही, डिवाइस पर सस्ती ईएमआई और तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अगर आप लावा का मोबाइल फोन खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो हम आपको इस खबर में कुछ मोबाइल फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप कम कीमत पर खरीद सकते हैं। news और पढें: Sony Bravia 4K TV's पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, Amazon दे रहा ढेर सारे ऑफर्स

Lava Blaze 5G

लावा ब्लेज 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 90Hz है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए फोन में MediaTek Dimensity 700 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें वर्चुअल रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें Android 13 के साथ 5000mAh की बैटरी भी मिलती है। इसकी शुरुआती कीमत 9,499 रुपये है। अमेजन की ओर से 750 रुपये की बैंक छूट और 451 रुपये की EMI दी जा रही है। इस पर 8,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है। news और पढें: 7000mAh बैटरी और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ Realme Narzo 90 5G भारत में लॉन्च, कीमत 16999 से शुरू, तस्वीरों में देखें First Look और Top Features

Lava Blaze 2 5G

लावा ब्लेज 2 5जी का डिजाइन आकर्षक है। यह फोन Android 13 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का पंच होल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट के साथ-साथ 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटो खींचने के लिए हैंडसेट में LED हेडलाइट के साथ 50MP का AI कैमरा मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Lava Agni 2 5G

लावा अग्नी 2 5जी कंपनी का लेटेस्ट फोन है। इस डिवाइस में 6.78 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन काफी हाई है। इसमें MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट और 50MP का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में 16MP का कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 5000mAh की है। इसको 66W फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इसकी कीमत 19,999 रुपये है। इस पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 970 रुपये की EMI दी जा रही है। फोन पर 18,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।