
Aprilia RS 457 सुपरबाइक भारत में लॉन्च हो गया है। 15 दिसंबर से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी। इटली की कंपनी Aprilia की यह स्पोर्ट बाइक Piaggio India भारत में ही बनाती है। इस बाइक का सीधा मुकाबला Kawasaki Ninja 400 और Yamaha R3 जैसी स्पोर्ट्स बाइक सो होगी। इस सुपरबाइक का डिजाइन RS 660 और RSV4 1100 की तरह ही है। इसमें ट्विन LED हेडलैम्प, LED DRL जैसे फीचर मिलते हैं। बाइक को स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें कर्व्ड फेयरिंग, छोटी विंड स्क्रीन जैसे फीचर मिलते हैं। आइए, जानते हैं अप्रीलिया की इस स्पोर्ट बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में…
Aprilia RS 457 स्पोर्ट्स बाइक में लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 47hp (हॉर्स पावर) का मैक्समिम पावर जेनरेट कर सकता है। इस बाइक में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन फीचर दिया गया है। इसके अलावा यह 17 इंच के अलॉय वील के साथ आता है, जिसके फ्रंट में 110/70 और बैक में 150/60 mm का टायर दिया गया है। इस बाइक में 5 इंच का TFT कलर इसंट्रूमेंट कलस्टर मिलेगा। यह स्पोर्ट्स बाइक तीन राइडिंग मोड्स और तीन ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स के साथ आती है। इसके अलावा इसमें एक ऑप्शन क्विकशिफ्टर मिलेगा।
बाइक पर झटके न लगे इसके लिए 41mm USD फ्रंट फ्रॉक और 120mm ट्रेवल सस्पेंशन दिए गए हैं। वहीं, बैक में 130mm ट्रैवल सस्पेंशन मिलेगा। इस बाइक का वजन 159 किलोग्राम है। इसमें फ्यूल आदि भरने के बाद इसका कुल वजन 175 किलोग्राम तक पहुंच जाता है। इस सुपरबाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो फ्रंट में 320mm डिस्क ब्रेक और बैक में 220mm डिस्क ब्रेक मिलेगा। इस ब्रेक में ByBre रेडियल माउंट 4-पिस्टन केप्लिर फ्रंट डिस्क के साथ मिलेगा। Aprilia RS 457 में डुअल चैनल ABS मिलता है, जो रियर वील में स्विचेबल है।
अप्रीलिया की इस बाइक को स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें ट्विन LED हैडलैम्पस दिए गए हैं। साथ में LED DRL भी मिलेंगे। यही नहीं, यह बाइक कर्व्ड डिजाइन वाले फ्यूल टैंक के साथ आती है, जिसमें छोटी विंडस्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा यह बाइक राइडिंग कंट्रोल फीचर से भी लैस है।
Aprilia RS 457 की कीमत 4.10 लाख रुपये (Ex-Showroom मुंबई) है। इस बाइक की बुकिंग 15 दिसंबर 2023 से शुरू होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language