comscore

WhatsApp ला रहा Animated Emojis फीचर, मिलेगा धांसू यूजर्स एक्सपीरियंस

इन लेटेस्ट एनिमेटेड इमोजी को Lottie की मदद से डिजाइन किए जाएंगे। एक लाइब्रेरी को ऑप्टीमाइज किया जाएगा, जिससे डिजाइन आसानी से एनिमेशन क्रिएट कर सकेंगे।

Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 18, 2023, 09:26 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp Lottie की मदद से एनिमेशन इमोजी बना रही है।
  • यह फीचर आपको टेलीग्राम पर आने वाले एनिमेशन इमोजी जैसे लग सकते हैं।
  • व्हाट्सऐप का यह फीचर मोबाइल ऐप और डेस्कटॉप वर्जन के लिए जारी किया जाएगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसके बाद यूजर्स को बेहतर Emojis एक्सपीरियंस मिलेगा। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने बताया है कि व्हाट्सऐप नए एनीमेटेड इमोजी (animated emojis) तैयार कर रहा है। यह एनिमेटेड इमोजी टेलीग्राम में आने वाले एनिमेडेट इमोजी की तरह हो सकते हैं। इसमें कुछ सेकेंड की एक्टीविटी शामिल होगी। आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में। news और पढें: WhatsApp में आया कमाल का फीचर, टेक्स्ट और वॉइस नोट भूल जाइए, अब यूज करें Video Notes

WhatsApp New Feature के लिए Lottie library का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके बाद यूजर्स को Animated Emojis का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। यह उन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी होगा, जो हंसी मजाक के लिए नए-नए इमोजी चैट एलिमेंट का इस्तेमाल करना चाहते हैं। इस फीचर को डेस्कटॉप और मोबाइल ऐप यूजर्स के लिए तैयार किया जा रहा है। news और पढें: Instagram की तरह WhatsApp पर भी जल्द मिलेगा ये खास फीचर, जानिए क्या है और कैसे काम करेगा

Animated emojis कब होगा लॉन्च

व्हाट्सऐप द्वारा तैयार किया जा रहा Animated emojis फीचर अभी अंडर डेवलपमेंट स्टेज में है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को डेस्कटॉप और मोबाइल ऐप के लिए तैयार किया जा रहा है और सभी टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि अभी तक लॉन्चिंग डेट या टाइम लाइन का जिक्र नहीं किया गया है। news और पढें: WhatsApp के फेक ग्रुप में नहीं होंगे Scam का शिकार, आ गए नए सेफ्टी टूल्स

सामने आया ट्वीट

 

Lottie की मदद से होंगे तैयार

इन लेटेस्ट एनिमेटेड इमोजी को Lottie की मदद से डिजाइन किए जाएंगे। एक लाइब्रेरी को ऑप्टीमाइज किया जाएगा, जिससे डिजाइन आसानी से एनिमेशन क्रिएट कर सकेंगे। इन एनिमेशन इमोजी को छोटे इमेज साइज में पेश किया जाएगा। हालांकि इसमें आकर्षक क्वालिटी भी मिलेगी।

जल्द मिलेगा नया इंटरफेस

इससे पहले जानकारी आई थी कि WhatsApp beta iOS वर्जन 23.8.0.71 में नया इंटरफेस लॉन्च किया जा सकता है। यह यूजर्स के लिए नई सुविधा देगा। साथ ही लॉक स्क्रीन पर अलग व्यू देगा।