
WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसके बाद यूजर्स को बेहतर Emojis एक्सपीरियंस मिलेगा। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने बताया है कि व्हाट्सऐप नए एनीमेटेड इमोजी (animated emojis) तैयार कर रहा है। यह एनिमेटेड इमोजी टेलीग्राम में आने वाले एनिमेडेट इमोजी की तरह हो सकते हैं। इसमें कुछ सेकेंड की एक्टीविटी शामिल होगी। आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में।
WhatsApp New Feature के लिए Lottie library का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके बाद यूजर्स को Animated Emojis का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। यह उन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी होगा, जो हंसी मजाक के लिए नए-नए इमोजी चैट एलिमेंट का इस्तेमाल करना चाहते हैं। इस फीचर को डेस्कटॉप और मोबाइल ऐप यूजर्स के लिए तैयार किया जा रहा है।
व्हाट्सऐप द्वारा तैयार किया जा रहा Animated emojis फीचर अभी अंडर डेवलपमेंट स्टेज में है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को डेस्कटॉप और मोबाइल ऐप के लिए तैयार किया जा रहा है और सभी टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि अभी तक लॉन्चिंग डेट या टाइम लाइन का जिक्र नहीं किया गया है।
WhatsApp is working on animated emojis feature with Lottie to enhance user messaging experience!
WhatsApp is developing animated emojis by using Lottie, a library that lets designers easily create animations. This feature is under development.https://t.co/gY2bFSsewY pic.twitter.com/vRjvOYpqEg
— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 17, 2023
इन लेटेस्ट एनिमेटेड इमोजी को Lottie की मदद से डिजाइन किए जाएंगे। एक लाइब्रेरी को ऑप्टीमाइज किया जाएगा, जिससे डिजाइन आसानी से एनिमेशन क्रिएट कर सकेंगे। इन एनिमेशन इमोजी को छोटे इमेज साइज में पेश किया जाएगा। हालांकि इसमें आकर्षक क्वालिटी भी मिलेगी।
इससे पहले जानकारी आई थी कि WhatsApp beta iOS वर्जन 23.8.0.71 में नया इंटरफेस लॉन्च किया जा सकता है। यह यूजर्स के लिए नई सुविधा देगा। साथ ही लॉक स्क्रीन पर अलग व्यू देगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language