comscore

WhatsApp में आया नया फीचर, भेजा गया वॉइस मैसेज अपने आप हो जाएगा डिलीट

WhatsApp ने ऑडियो मैसेज के लिए 'View Once' फीचर को जारी किया है। यूजर के सुनने के बाद वॉइस नोट अपने आप डिलीट हो जाएगा। इससे पहले इस फीचर को फोटो और वीडियो के लिए लॉन्च किया था।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 08, 2023, 08:43 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp ने ऑडियो मैसेज के लिए व्यू वंस फीचर पेश किया है।
  • यूजर के सुनने के बाद वॉइस मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा।
  • इस फीचर को फोटो और वीडियो के लिए पेश किया गया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म को सुविधाजनक बनाने की दिशा में ऑडियो मैसेज के लिए नया फीचर पेश किया है। इसका नाम ‘View Once’ है। इसके आने से यूजर के सुनने के बाद वॉइस नोट अपने आप डिलीट हो जाएगा। कंपनी का मानना है कि यह यूजर्स के बहुत काम आएगा। उन्हें बार-बार वॉइस मैसेज डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे पहले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने इस सुविधा को फोटो और वीडियो के लिए जारी किया था। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

व्हाट्सएप ने अपने आधिकारिक ब्लॉगपोस्ट में बताया कि व्यू वन्स फीचर के आने से अब यूजर्स को वॉइस नोट के आगे ‘वन टाइम’ का आइकन दिखाई देगा, जो सचेत करेगा कि वह मैसेज को केवल एक बार सुन पाएंगे। सुनने के बाद वॉइस मैसेज खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएगा। इस तरह के मैसेज को न ही फॉरवर्ड और न ही सेव किया जा सकेगा। न ही इनके स्क्रीनशॉट लिए जा सकेंगे। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

कंपनी का कहना है कि हमने साल 2021 में फोटो और वीडियो के लिए View Once फीचर को लॉन्च किया था। इससे यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त प्राइवेसी लेयर मिली। हमें बेहद खुशी है कि हमने इस फीचर को अब ऑडियो मैसेज के लिए रोलआउट कर दिया है।

नहीं लीक होंगे वॉइस मैसेज

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने कहा कि यूजर्स के वॉइस नोट लीक नहीं होंगे। फोटो और वीडियो की तरह वॉइस मैसेज भी एंड-टू-एंड एन्सक्रिप्टेड हैं।

ऐसे करें व्हाट्सएप के नए फीचर का इस्तेमाल

1. व्हाट्सएप ओपन करें।
2. जिसे आप वॉइस मैसेज भेजना चाहते हैं, उसकी चैट विंडो ओपन करें।
3. माइक्रोफोन आइकन पर क्लिक करें।
4. रिकॉर्ड बटन को होल्ड करें।
5. अब बटन ग्रीन हो जाएगा, जिससे पता चल जाएगा कि व्यू वन्स मोड एक्टिव हो गया है।
6. इसके बाद सेंड बटन पर क्लिक करके मैसेज भेजें।
7. इस तरह आप व्यू वन्स फीचर के साथ वॉइस मैसेज भेज सकते हैं।

कब तक मिलेगा फीचर

व्हाट्सएप के नए फीचर को ग्लोबली रोलआउट कर दिया गया है। आने वाले दिनों यह फीचर सभी स्टेबल यूजर्स को मिलने लगेगा।