
WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को यूजर-फ्रेंडली बनाने के लिए आए दिन नए-नए अपडेट रिलीज करता रहता है। इसी लिस्ट में अब एक और Pin फीचर शामिल हो गया है। अब-तक आप व्हाट्सऐप चैट में आप किसी 1 खास मैसेज को सबसे ऊपर पिन करने कर सकते थे। वहीं, अब लेटेस्ट अपडेट के बाद आप अपनी व्हाट्सऐप चैट में एक-साथ 3 मैसेज को पिन कर सकेंगे। जी हां, इस फीचर का ऐलान खुद Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने किया है। आइए जानते हैं इस फीचर से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Mark Zuckerberg ने अपने ऑफिशियल WhatsApp Channel के जरिए Pin फीचर की जानकारी दी है। मार्क ने बताया कि अब यूजर्स अपने व्हाट्सऐप चैट में एक-साथ 3 व्हाट्सऐप मैसेज को पिन कर सकेंगे। अब-तक यह सुविधा सिर्फ 1 मैसेज तक सीमित थी।
आपको बता दें, इस फीचर की जानकारी इससे पहले बीटा टेस्टिंग के दौरान सामने आ गई थी। बीटा टेस्टिंग के जरिए जानकारी मिली थी कि जल्द ही WhatsApp यूजर्स 1 से ज्यादा व्हाट्सऐप मैसेज को चैट में पिन कर सकेंगे। वहीं, आज मार्क ने इस फीचर को कंफर्म करते हुए रिवील कर दिया है कि यूजर्स अपनी चैट में अब एक-साथ 3 मैसेज को सबसे टॉप पर पिन कर सकते हैं।
1. सबसे पहले आपको WhatsApp अपने स्मार्टफोन में ओपन करना होगा।
2. इसके बाद उस चैट को ओपन करें, जिसके मैसेज आपको पिन करने हैं।
3. अब एक-एक करके उन तीन जरूरी मैसेज पर क्लिक करें, जिन्हें आप पिन करना चाहते हैं।
4. तीसरे मैसेज के बाद आप जैसे ही चौथे मैसेज को पिन करेंगे, तो सबसे पहले पिन किया मैसेज अपने आप डिलिस्ट हो जाएगा।
WhatsApp पर पिन फीचर्स के साथ-साथ कई अन्य फीचर्स दस्तक देने जा रहे हैं। इसी बीच जानकारी मिली है कि जल्द ही व्हाट्सऐप पर एडवांस फीचर आने वाला है। इस फीचर के जरिए यूजर्स का व्हाट्सऐप का वॉइस नोट एक्सपीरियंस बेहतर होने वाला है। यूजर्स इस फीचर के जरिए वॉइस नोट को न केवल सुन पाएंगे बल्कि वह वॉइस नोट को पढ़ सकेंगे। जी हां, लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि नए फीचर के आने के बाद जैसे ही यूजर्स वॉइस मैसेज को प्ले करेंगे, तो उन्हें नीचे बोले गए मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन भी लिखा दिखेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language