19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp में आया “side-by-side” फीचर, एक साथ कई लोगों से कर पाएंगे चैट

WhatsApp beta यूजर्स के लिए नया Side-By-Side फीचर रोल आउट हुआ है। इस फीचर को Android टैबलेट यूजर्स के लिए लाया गया है। यूजर्स इस फीचर के जरिए एक साथ कई लोगों से चैट कर सकेंगे।

Published By: Harshit Harsh

Published: May 01, 2023, 10:12 AM IST | Updated: May 01, 2023, 10:20 AM IST

WhatsApp Disappearing Messages
This feature is available for both group messages and individual chats. Once enabled the new messages sent to individual chats and group chats will disappear after seven days.

Story Highlights

  • WhatsApp में नया Side-By-Side फीचर आ रहा है।
  • इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप का यह फीचर बीटा यूजर टेस्ट कर रहे हैं।
  • इस फीचर में मल्टीपल विंडो में चैट करने का ऑप्शन मिलेगा।

WhatsApp जल्द ही एंड्रॉइड टैबलेट यूजर्स के लिए नया ‘side-by-side’ मोड फीचर टेस्ट कर रहा है। यह फीचर यूजर को बिना ऑनगोइंग चैट्स से बाहर जाए कन्वर्सेशन में स्विच करने का ऑप्शन देगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स को अपने व्हाट्सऐप कन्वर्सेशन पर और ज्यादा कंट्रोल करने का मौका देगा। यूजर्स अब अपने Android टैबलेट में इस नए फीचर को इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर अब एक ही व्हाट्सऐप को कई डिवाइस में इस्तेमाल कर सकेंगे।

Side-by-side फीचर

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को एंड्रॉइड टैबलेट यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। यह नया मोड यूजर को अपने व्हाट्सऐप इंटरफेस की स्क्रीन को स्प्लिट करने का ऑप्शन देगा। इसमें यूजर्स एक साथ दो या ज्यादा कन्वर्सेशन कर सकेंगे। हालांकि, इस फीचर में यूजर्स को कन्वर्सेशन के लिए कम स्पेस मिलेगा। यही नहीं, यूजर इस फीचर को व्हाट्सऐप सेटिंग्स में जाकर डिसेबल कर सकेंगे।

इस तरह करें डिसेबल

बड़े इंटरफेस पर कन्वर्सेशन करने के लिए WhatsApp यूजर्स अपने ऐप की सेटिंग्स में जाकर इस फीचर को डिसेबल कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद चैट्स में जाएं और वहां मौजूद side-by-side ऑप्शन को डिसेबल कर दें। इस फीचर को कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है।

WhatsApp में जुड़े ये फीचर्स

इससे पहले WhatsApp में Chat Transfer और Multi-Device लॉग-इन का फीचर भी जोड़ा गया है। व्हाट्सऐप यूजर्स अब अपने चैट्स को बिना गूगल ड्राइव के ही एक डिवाइस से दूसरे में ट्रासंफर कर सकेंगे। हालांकि, यह फीचर भी केवल बीटा यूजर्स के लिए लाया गया है। WhatsApp का यह फीचर Android 2.23.9.19 वर्जन में जोड़ा गया है।

TRENDING NOW

इससे पहले कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने WhatsApp मल्टी डिवाइस लॉग-इन फीचर की घोषणा की है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अब एक साथ चार स्मार्टफोन में अपने एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट को चला सकेंगे। इस फीचर को पिछले कुछ महीने से टेस्ट किया जा रहा था, जिसे अब सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। यह WhatsApp के मल्टी डिवाइस फीचर का एक्सटेंडेड वर्जन है, जिसमें यूजर्स अब एक ही अकाउंट को चार स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language