Published By: Mona Dixit | Published: Mar 31, 2023, 10:35 AM (IST)
WhatsApp एक नया Text Editor फीचर रोल आउट कर रहा है। हालांकि, इसे फिलहाल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही लाया गया है। हालिया रिपोर्ट में बताया गया है था कि Meta के स्वामित्व वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स के लिए Newsletters क्रिएट करने की सुविधा लेकर आ रहा है। अब नए टेक्स्ट एडिटर फीचर के आने से व्हाट्सऐप यूजर्स का टेक्स्ट एडिट करने वाला एक्सपीरियंस और भी मजेदार होने वाला है। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब Channels और Status में आएंगे Ads
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस नए फीचर के रोल आउट होने की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, Google play Store पर मौजूद Android 2.23.7.17 update के लिए WhatsApp beta से पता चला है कि कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए नया टेक्स्ट एडिटर पेश किया गया है। और पढें: Airtel और Google ने मिलकर भारत में RCS मैसेजिंग की शुरु करने का लिया फैसला, WhatsApp को मिलेगी टक्कर!
बता दें कि Android 2.23.3.4 update के लिए आए WhatsApp beta में बताया गया था कि कंपनी Text editor को रीवैम्प करने पर काम कर रहा है। इस फीचर की मदद से फोटो, वीडियो और GIFs को नए टूल और फॉन्ट के जरिए एडिट किया जा सकेगा। iOS डिवाइस के लिए भी इसे डेवलप किया जा रहा है। हालांकि, अब कुछ एंड्रॉयड बीटा यूजर्स इसका यूज कर पाएंगे। और पढें: WhatsApp पर ये चीजें दिखें तो समझ जाएं हो गया है हैक, तुरंत करें ये काम
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट दिया गया है। इसमें दिखाया गया है कि नए टेक्स्ट एडिटर से यूजर्स क्या-क्या कर पाएंगे। यह आपके अकाउंट के लिए उपलब्ध है या नहीं, यह देखने के लिए आपको Text editor ओपन करना होगा।
बता दें कि नया टेक्स्ट एडिटर कुछ WhatsApp बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। साथ ही यह व्हाट्सऐप बिजनेस पर कुछ व्यवसायों के लिए भी उपलब्ध है। ध्यान दें कि यदि अभी यह आपके अकाउंट के लिए नहीं आया है तो थोड़ा इंतजार करें। भविष्य में इसे सभी यूजर्स के लिए लाया जाएगा।