Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 18, 2023, 09:19 AM (IST)
WhatsApp Web के लिए कंपनी ने एक नई सुविधा जारी की है। कुछ समय पहले आई रिपोर्ट में बताया गया था कि व्हाट्सऐप वेब के लिए दो फीचर्स डेवलपमेंट फेज में हैं। इसमें एक नया साइडबार और दूसरा चैट फिल्टर है। इन सुविधाओं को व्हाट्सऐप के वेब यूजर्स को नया इंटरफेस देने के साथ-साथ चैट को मजेदार बनाने के लिए लाया जा रहा है। नया साइडबार अभी भी डेवलपमेंट के अधीन है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ लाएगा। वहीं, दूसरा चैट फिल्टर फीचर रिलीज हो गया है। फिलहाल, इसे केवल WhatsApp Web के लेटेस्ट वर्जन का यूज करने वाले कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Airtel और Google ने मिलकर भारत में RCS मैसेजिंग की शुरु करने का लिया फैसला, WhatsApp को मिलेगी टक्कर!
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में वेब वर्जन के लिए रोल आउट हो रहे Chat Filter फीचर की जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप वेब का अपडेट वर्जन यूज कर रहे कुछ लकी बीटा यूजर्स के लिए नए चैट फिल्टर्स रोल आउट किए जा रहे हैं। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें ये फिल्टर्स साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं। इनकी मदद से यूजर्स को अलग-अलग प्रकार की चैट्स को ढूंढने में आसानी होगी। और पढें: WhatsApp पर ये चीजें दिखें तो समझ जाएं हो गया है हैक, तुरंत करें ये काम
स्क्रीनशॉट के अनुसार, चैट लिस्ट स्क्रीन पर सबसे ऊपर एक नई लाइट देखने को मिल रही है। इसमें कुछ फिल्टर्स दिए गए हैं। अब यूजर्स All, unread, Contact and Groups फिल्टर सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिल रहा है। इसका मतलब है कि यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार, इनमें से कोई भी फिल्टर यूज करके चैट लिस्ट को कस्टमाइज कर सकते हैं। और पढें: नोएडा में हुई 12 करोड़ की ठगी, WhatsApp का सहारा लेकर लगाया चूना, जानें कैसे रहे सुरक्षित
Unread फिल्टर केवल उन चैट्स को दिखाएगा, जिन्हें आपने अभी तक नहीं पढ़ा है। कॉन्टैक्ट फिल्टर यूज करने पर आपको केवल वे चैट्स दिखाई देंगी, जिनके नंबर आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में होंगे। इसके अलावा, ग्रुप्स सिलेक्ट करने पर केवल ग्रुप्स चैट्स आपके सामने आ जाएंगे। इससे अब वेब पर भी स्पेसिफिक चैट को ढूंढना आसान हो गया है और यूजर्स चैट लिस्ट को आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
ध्यान रखें कि फिलहाल यह सुविधा कुछ ही बीटा यूजर्स के लिए है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ सभी के लिए जारी किया जाएगा।