
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 31, 2025, 09:27 AM (IST)
WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आए दिन नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। कुछ समय पहले जानकारी सामने आई थी कि जल्द ही इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आने वाला है। यह फीचर खासतौर पर व्हाट्सऐप ग्रुप में काम आएगा। यह नया फीचर यूजर्स को ग्रुप में ऑनलाइन बैठे मेंबर्स की जानकारी देगा। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि जल्द ही अब यह फीचर iOS यूजर्स को भी मिलने वाला है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि लेटेस्ट WhatsApp for iOS 25.8.74 अपडेट के जरिए iOS यूजर्स को यह नया फीचर प्राप्त होने लगा है। इस अपडेट को यूजर्स App Store के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए अपडेट के बाद यूजर्स को नया व्हाट्सऐप ग्रुप फीचर प्राप्त हुआ है। इस फीचर के जरिए वह जान सकेंगे कि एक ग्रुप के अंदर कितने मेंबर्स ऑनलाइन हैं। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
📝 WhatsApp for iOS 25.8.74: what’s new?
और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
WhatsApp is rolling out a real-time online activity feature for group chats, and it’s available to some users!
Some users can experiment with this feature by installing certain previous updates.https://t.co/gvjN6wgmMD pic.twitter.com/BN2c0Md6qR— WABetaInfo (@WABetaInfo) March 30, 2025
रिपोर्ट में इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि व्हाट्सऐप ग्रुप चैट सेक्शन में एक नया इंडिकेटर एड किया गया है। यह इंडिकेटर ग्रुप प्रोफाइल के नीचे दिखाता है कि ग्रुप में कितने मेंबर ऑनलाइन है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि उस ग्रुप के 18 लोग एक समय पर ऑनलाइन है।
इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर सही समय पर अपनी बात ज्यादा से ज्यादा ग्रुप मेंबर्स तक पहुंचा सकते हैं। इससे पहले आपको नहीं पता लगता था कि किस समय ग्रुप के ज्यादा से ज्यादा मेंबर एक्टिव है। ऐसे में आपके द्वारा किए मैसेज को इतनी Reach नहीं मिल पाती थी। हालांकि, नया फीचर आपकी इसी परेशानी को दूर करने वाला है। इस फीचर की मदद से आप जब भी ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा मेंबर को एक्टिव देखें, तब ग्रुप में अपना मैसेज डाल सकते हैं। इस तरह आपका मैसेज ग्रुप के ज्यादा से ज्यादा मेंबर्स तक पहुंचेगा।