19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp New Feature: अब एक फोन में चला सकेंगे दो अकाउंट, Mark Zuckerberg ने किया ऐलान

WhatsApp Multiple Accounts feature: Instagram की तरह अब व्हाट्सऐप यूजर्स भी एक फोन में 2 व्हाट्सऐप अकाउंट चला सकेंगे। Mark Zuckerberg ने फेसबुक के जरिए नए फीचर का ऐलान किया है।

Published By: Manisha

Published: Oct 19, 2023, 01:14 PM IST

WhatsApp

Story Highlights

  • WhatsApp पर आ रहा मल्टीपल अकाउंट फीचर
  • एक फोन में चलेंगे दो व्हाट्सऐप अकाउंट
  • Mark Zuckerberg ने नए फीचर का किया ऐलान

WhatsApp New Feature: Meta के सीईओ Mark Zuckerberg नए मच-अवेटेड फीचर का ऐलान कर दिया है। मार्क ने जानकारी दी है कि व्हाट्सऐप यूजर्स जल्द ही एक ही फोन में 2 व्हाट्सऐप अकाउंट चला सकेंगे। यह फीचर Instagram के मल्टी-अकाउंट फीचर की तरह ही काम करेगा। इंस्टाग्राम पर यूजर्स एक फोन में एक-साथ कई अकाउंट्स को चला सकते हैं। इसी तरह अब व्हाट्सऐप पर यूजर्स एक फोन में कई अकाउंट चला सकेंगे। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल।

Mark Zuckerberg ने अपने Facebook पेज पर नए Multiple Accounts फीचर का ऐलान किया है। यह फीचर यूजर्स को एक ही फोन में दो WhatsApp अकाउंट चलाने की सुविधा देगा। अभी आप एक फोन में केवल एक ही अकाउंट चला सकते हैं। इस नए फीचर के आने के बाद यूजर्स एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में आसानी से स्विच कर सकेंगे।

उदाहरण के तौर पर कुछ यूजर्स अपना प्रोफेशनल और पर्सनल अकाउंट अलग-अलग रखते हैं। हालांकि, एक व्हाट्सऐप अकाउंट से दूसरे व्हाट्सऐप अकाउंट में स्विच करने के लिए उन्हें हर बार एक अकाउंट को लॉग-आउट करना पड़ता है। वहीं, नए फीचर के साथ अकाउंट लॉग-आउट करने की जरूरत खत्म हो जाएगी।

Whatsapp पर कैसे इस्तेमाल करें Multiple Accounts फीचर?

1. एक फोन में दो व्हाट्सऐप अकाउंट चलाने के लिए आपको व्हाट्सऐप ओपन करना होगा।

2. इसके बाद व्हाट्सऐप सेटिंग्स पर क्लिक करें।

3. अब अपने नाम के आगे लगे Arrow पर क्लिक करें।

4. यहां आपको नया “Add account” का ऑप्शन दिखेगा।

5. एड अकाउंट में जाकर आप अपना दूसरा व्हाट्सऐप अकाउंट लॉग-इन कर सकते हैं।

जैसे कि हमने बताया व्हाट्सऐप का यह अपकमिंग फीचर Instagram पर पहले से ही मौजूद है। इंस्टाग्राम यूजर्स एक ही फोन में दो अकाउंट आसानी से इस्तेमाल करते हैं।

TRENDING NOW

WhatsApp पर इन फीचर्स का है इंतजार-

WhatsApp पर कई नए फीचर्स आने वाले हैं। हाल ही में लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली थी कि व्हाट्सऐप पर जल्द ही स्टेटस पर रिप्लाई करने के लिए नया ‘अवतार’ ऑप्शन मिलने वाला है। अब-तक स्टेटस पर रिप्लाई करने के लिए इमोजी का ऑप्शन मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language