comscore

WhatsApp में मिलेगा एक नया शॉर्टकट, नए कॉन्टैक्ट जोड़ना होगा आसान

WhatsApp ऐप में यूजर्स को एक नया शॉर्टकट मिलने वाला है। इस शॉर्टकट की मदद से यूजर्स आसानी से कॉन्टैक्ट को लिस्ट में जोड़ पाएंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 11, 2024, 09:09 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp में लगातार नए-नए फीचर्स आ रहे है। हाल ही में कंपनी ने वीडियो कॉल के लिए फिल्टर्स और बैकग्राउंड फीचर रोल आउट किया है। अब यूजर्स व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल के दौरान फिल्टर्स और बैकग्राउंट का यूज कर सकते हैं। वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आया है कि मेटा के स्वामित्व वाला ऐप एक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है, जिससे यूजर्स कॉन्टैक्ट को और ग्रुप चैट को आसानी से लिस्ट में ऐड कर सकेंगे। इसके लिए ऐप के अंदर एक शॉर्टकट मिलेगा। फीचर की डिटेल के लिए आगे पढ़ें। news और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव करें मैसेज, जानें कैसे

WhatsApp Lists for contacts and group chats Feature

WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में इस अपकमिंग फीचर की जानकारी दी है। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.21.35 update से पता चला है कि व्हाट्सऐप चैट्स के अंदर कॉन्टैक्ट ऐड करने के लिए एक शॉर्टकट दे रही है। news और पढें: Makar Sankranti 2026: AI से बने WhatsApp Stickers भेजकर दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, जानें कैसे

रिपोर्ट में दिए गए स्क्रीनशॉट में चैट के अंदर ही कॉन्टैक्ट को ऐड करने के लिए एक शॉर्टकट दिखाई दे रहा है। व्हाट्सऐप का यह नया शॉर्टकट यूजर्स को कॉन्टैक्ट के साथ-साथ ग्रुप चैट को लिस्ट में आसानी से और जल्द जोड़ने सुविधा देगा। इस फीचर को भविष्य में आने वाले ऐप के अपडेट के साथ जारी किया जाएगा।

इससे पहले आई खबर के अनुसार, चैट इंफो स्क्रीन से सीधे लोगों और ग्रुप को लिस्ट में जोड़ने के लिए मिलने वाले एक शॉर्टकट की जानकारी सामने थी। अब इसी शॉर्टकट को चैट्स में टॉप ऐप बार के अंदर ही पेश करने किया जाएगा।

इससे यूजर्स के लिए अपने कॉन्टैक्ट और ग्रुप को मैनेज करना और भी आसान हो जाएगा, क्योंकि शॉर्टकट अधिक आसान तरीका होगा और सीधे उनकी चल रही चैट में इंटीग्रेट होगा।

ध्यान रखें कि फिलहाल व्हाट्सऐप का यह फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है। इसे भविष्य में आने वाले ऐप के अपडेट के साथ पहले टेस्टिंग के तौर पर बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। उसके बाद स्टेबल वर्जन पर सभी के लिए लाया जाएगा।