Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 25, 2023, 08:49 AM (IST)
WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को औरों से बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर पर काम कर रहा है। इन ही में से एक प्रोफाइल इंफो फीचर है। इसके आने से यूजर्स को चैट स्क्रीन में प्रोफाइल से जुड़ी जानकारी देखने को मिलेगी। माना जा रहा है कि इससे कम्युनिकेशन बेहतर होगा और यूजर्स को जानकारी देखने के लिए प्रोफाइल पेज पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस अपकमिंग फीचर की जानकारी व्हाट्सएप ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अनजाने लोगों को भेजें मैसेज तो आएगी चेतावनी
रिपोर्ट में बताया गया कि WhatsApp बीटा Android 2.23.25.11 अपडेट से प्रोफाइल इंफो फीचर की जानकारी मिली है, जो कि गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल है। इस फीचर पर काम चल रहा है। इसके एक्टिवेट होने पर यूजर चैट स्क्रीन में कॉन्टैक्ट नेम के नीचे प्रोफाइल की जानकारी को देख पाएंगे। यह जानकारी तब दिखाई देगी, जब यूजर ऑफलाइन होगा। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि यह सुविधा लास्ट सीन को रिप्लेस करेगी। यूजर्स इस फीचर को अपने हिसाब से कस्टामाइज कर पाएंगे। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
📝 WhatsApp beta for Android 2.23.25.11: what’s new?
और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
WhatsApp is working on a feature to show the profile info in our chats, and it will be available in a future update of the app!https://t.co/CqtJOiYWRR pic.twitter.com/yS1qUCqyeq
— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 25, 2023
व्हाट्सएप का प्रोफाइल इंफो फीचर अभी डेवलपमेंट में बना हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फीचर को जल्द बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस सुविधा को स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा।
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने नवंबर की शुरुआत में व्हाट्सएप ग्रुप के लिए अपडेटेड वॉइस चैट फीचर रिलीज किया था। यह फीचर आम वॉइस चैट सुविधा से काफी अलग है। इसके जरिए की गई कॉल से फोन रिंग नहीं करता है।
इसकी बजाय ग्रुप में कॉल का नोटिफिकेशन मिलता है, जिसपर टैप करके कॉल से जुड़ा जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इससे डिस्टरबेंस कम होगी और यह यूजर्स के बहुत काम आएगा। यह फीचर अभी चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आने वाले दिनों में इसे दुनियाभर के यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।