comscore

WhatsApp चैट में जल्द दिखाई देगी प्रोफाइल से जुड़ी जानकारी, आ रहा नया फीचर

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए जल्द नया फीचर लाने वाला है। इसके आने से यूजर्स चैट विंडो में प्रोफाइल से जुड़ी जानकारी देख पाएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 25, 2023, 08:49 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp में नया फीचर जुड़ने वाला है।
  • यूजर्स चैट विंडो में प्रोफाइल से जुड़ी जानकारी देख पाएंगे।
  • इस फीचर पर फिलहाल काम चल रहा है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को औरों से बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर पर काम कर रहा है। इन ही में से एक प्रोफाइल इंफो फीचर है। इसके आने से यूजर्स को चैट स्क्रीन में प्रोफाइल से जुड़ी जानकारी देखने को मिलेगी। माना जा रहा है कि इससे कम्युनिकेशन बेहतर होगा और यूजर्स को जानकारी देखने के लिए प्रोफाइल पेज पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस अपकमिंग फीचर की जानकारी व्हाट्सएप ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। news और पढें: WhatsApp–Telegram जैसी कंपनियां नई सरकारी SIM Binding पॉलिसी से नाराज, लेकिन Jio–Airtel ने इस फैसले का किया स्वागत

WhatsApp Profile info फीचर

रिपोर्ट में बताया गया कि WhatsApp बीटा Android 2.23.25.11 अपडेट से प्रोफाइल इंफो फीचर की जानकारी मिली है, जो कि गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल है। इस फीचर पर काम चल रहा है। इसके एक्टिवेट होने पर यूजर चैट स्क्रीन में कॉन्टैक्ट नेम के नीचे प्रोफाइल की जानकारी को देख पाएंगे। यह जानकारी तब दिखाई देगी, जब यूजर ऑफलाइन होगा। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि यह सुविधा लास्ट सीन को रिप्लेस करेगी। यूजर्स इस फीचर को अपने हिसाब से कस्टामाइज कर पाएंगे। news और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें? जानिए यहां

कब आएगा प्रोफाइल इंफो फीचर

व्हाट्सएप का प्रोफाइल इंफो फीचर अभी डेवलपमेंट में बना हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फीचर को जल्द बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस सुविधा को स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा।

व्हाट्सएप ग्रुप्स के लिए आया नया फीचर

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने नवंबर की शुरुआत में व्हाट्सएप ग्रुप के लिए अपडेटेड वॉइस चैट फीचर रिलीज किया था। यह फीचर आम वॉइस चैट सुविधा से काफी अलग है। इसके जरिए की गई कॉल से फोन रिंग नहीं करता है।

इसकी बजाय ग्रुप में कॉल का नोटिफिकेशन मिलता है, जिसपर टैप करके कॉल से जुड़ा जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इससे डिस्टरबेंस कम होगी और यह यूजर्स के बहुत काम आएगा। यह फीचर अभी चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आने वाले दिनों में इसे दुनियाभर के यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।