Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 17, 2023, 09:58 AM (IST)
WhatsApp Down: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp कुछ यूजर्स के लिए सही से काम नहीं कर रहा है। कुछ भारतीय यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ऐप की सर्विसेज डाउन होने के बारे में रिपोर्ट किया है। ज्यादातर यूजर्स को ऐप में रिसीव हुए वीडियो मैसेज को डाउनलोड करने में परेशानी आ रही है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में आ रही दिक्कत के बारे में कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। और पढें: WhatsApp की सेवाएं दोबारा हुई शुरू, सर्वर ठप पड़ने से आधे घंटे परेशान रहे यूजर्स
वेबसाइट और ऐप्स की सर्विसेज में आने वाली दिकक्तों को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector पर भी कई यूजर्स ने सर्विस डाउन होने की बात रिपोर्ट की है। कई यूजर्स ने 15 अप्रैल और 16 अप्रैल को ऐप की सर्विसेज में आई दिक्कत के बारे में रिपोर्ट किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 42 प्रतिशत यूजर्स को सर्वर कनेक्शन की दिक्कत आ रही है, जबकि 39 प्रतिशत यूजर्स ने सर्विस इस्तेमाल करने में दिक्कत की बात कही है। वहीं, 19 प्रतिशत यूजर्स को मैसेज भेजने में दिक्कत आ रही थी।
WhatsApp पर ज्यादातर यूजर्स को वीडियो मैसेज भेजने में दिक्कत आ रही है। इसपर Meta और व्हाट्सऐप की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ज्यादातर बीटा टेस्टर्स ने व्हाट्सऐप की स्रविसेज में आई दिक्कत के बारे में रिपोर्ट किया है। ऐसा हो सकता है कि इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के नए वीडियो मैसेज फीचर की टेस्टिंग की वजह से सर्वर में दिक्कत आई होगी। फिलहाल यूजर्स ऐप को इस्तेमाल कर पा रहे हैं और मैसेज आदि भेज सकते हैं।
रिपोर्ट किए गए ज्यादातर यूजर्स को मोबाइल ऐप में व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही थी। ऐप के वेब या डेस्कटॉप वर्जन में यूजर्स को मैसेज भेजने, सर्वर कनेक्शन या फिर वीडियो मैसेज भेजने में किसी भी तरह की दिकक्त नहीं आ रही है। ऐप में आई दिक्कत को रिपोर्ट करने वाले ज्यादातर यूजर्स भारत से हैं। ऐसे में ऐप के भारतीय सर्वर में कोई खराबी हुई होगी, जिसे अब ठीक कर लिया गया है।