15 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

जल्द सिर्फ डार्क मोड में ही यूज कर पाएंगे Twitter, Elon Musk ने किया कंफर्म

Elon Musk ने Twitter में जल्द बड़ा बदलाव करने की घोषणा की है। मस्क ने ट्वीट कर कहा कि यूजर्स को ट्विटर में केवल डार्क मोड ही मिलेगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 28, 2023, 10:24 AM IST

twitter

Story Highlights

  • Twitter में जल्द बड़ा बदलाव होने वाला है।
  • यूजर्स जल्द सिर्फ डार्क मोड में ही यूज कर पाएंगे ट्विटर।
  • कंपनी ने हाल ही में ट्विटर का लोगो बदला था।

माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter में बदलाव का सिलसिला जारी है। हाल ही प्लेटफॉर्म के डोमेन और लोगो को बदला गया। इसके अलावा, ट्विटर के ऑफिशियल अकाउंट का नाम भी चेंज किया गया। अब प्लेटफॉर्म में जल्द एक और बदलाव होने वाला है, जिसकी जानकारी खुद कंपनी के मालिक Elon Musk ने साझा की है। आइए जानते हैं…

मिलेगा केवल Dark Mode

एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा कि यूजर्स को जल्द ट्विटर में केवल डार्क मोड मिलेगा। यह हर तरह से सही है। इस ट्वीट से लगता है कि मस्क का मानना है कि एक्स में केवल डार्क मोड होना चाहिए। हालांकि, उन्होंने अभी तक यह जानकारी नहीं कि ट्विटर में होने वाला यह बदलाव कब तक देखने को मिलेगा।

यूजर्स को नहीं पसंद आया मस्क का फैसला

कई यूजर्स को ट्विटर पर डार्क मोड लाने का फैसल पसंद नया आया। एक यूजर ने ट्वीट कर कहा कि डार्क मोड का चुनाव यूजर पर छोड़ दें। वहीं, दूसरे यूजर ने कहा कि डार्क और लाइट मोड दोनों ऑप्शन रहने चाहिए।

हटेगा लाइट मोड

मस्क के ट्वीट से प्रतीत होता है कि ट्विटर से लाइट मोड को हटा दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों ट्विटर डार्क मोड को लेकर बड़ी घोषणा कर सकता है।

क्या है Dark Mode

डार्क मोड एक फीचर है, जिसके एक्टिव होने पर ऐप्लिकेशन का इंटरफेस पूरी तरह से ब्लैक हो जाता है और टेक्स्ट हल्के रंग के हो जाते हैं। इससे फायदा यह होगा कि यूजर लो-लाइट कंडीशन में भी ऐप में उपलब्ध कंटेंट को पढ़ सकते हैं। इससे आंखों पर जोर भी नहीं पड़ता है।

जल्द तय होगी मैसेज सेंड करने की लिमिट

लोगो और डोमेन बदलने से पहले ट्विटर ने डायरेक्ट मैसेज की लिमिट तय करने की घोषणा की थी। कंपनी ने ट्वीट कर कहा कि प्लेटफॉर्म पर स्पैम मैसेज की संख्या तेजी से बढ़ रही है, इसलिए स्पैम मैसेज को रोकने के लिए मैसेज लिमिट को सेट किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने स्पैम मैसेज पर लगाम लगाने के लिए Message Request फीचर को जोड़ा था।

TRENDING NOW

पोस्ट रीड की लिमिट हुई सेट

मैसेज लिमिट से पहले कंपनी ने ट्विटर पर पोस्ट पढ़ने की सीमा को तय किया था। इस अपडेशन के तहत अब वेरिफाइड यूजर्स प्लेटफॉर्म पर एक दिन में 10 हजार पोस्ट पढ़ सकते हैं। वहीं, अनवेरिफाइड अकाउंट यूजर को 1 हजार और नए अनवेरिफाइड यूजर्स को 500 पोस्ट एक दिन में पढ़ने के लिए मिलेंगे। इससे पहले ट्विटर ने पोस्ट देखने के लिए लॉग-इन करना अनिवार्य किया था।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language