Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 28, 2023, 03:29 PM (IST)
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter को जब से Elon Musk ने खरीदा है, तब से लेकर अब तक कई बड़े बदलाव हो चुके हैं। कई फीचर्स जोड़े गए हैं और कई को प्लेटफॉर्म से हटाया गया है। इस कड़ी में अब मोबाइल प्लेटफॉर्म से डायरेक्ट मैसेज बटन को हटा दिया गया है। हालांकि, ट्विटर ने अभी तक इस फीचर के हटाए जाने को लेकर कुछ नहीं कहा है। और पढें: X App का बड़ा अपडेट, आया ड्राफ्ट सिंक फीचर, मिलेगा ये कामाल का फायदा
9टू5 गूगल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स ने रिपोर्ट किया कि ट्विटर के नए अपडेट को डाउनलोड करने के बाद उनके प्रोफाइल पेज में डायरेक्ट मैसेज का बटन नहीं दिख रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि प्लेटफॉर्म पर आए बग के कारण यह फीचर दिखाई नहीं दे रहा है। लेकिन डायरेक्ट मैसेज बटन वेब यूजर्स के लिए अवेलेबल है। और पढें: Elon Musk का तोहफा- भारत में घटी X सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें, अब सस्ते में मिलेगा Blue Tick
जैसा कि नाम से पता चलता है यूजर इस टूल के जरिए ट्विटर पर किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं। अब यह फीचर मोबाइल वर्जन से गायब हो गया है, मगर वेब वर्जन पर इसका इस्तेमाल अब भी किया जा सकता है। और पढें: X पर 500 फॉलोवर्स के साथ कमाएं मोटा पैसा, ऐसे अकाउंट करें मोनेटाइज
कंपनी के मालिक एलन मस्क ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर कहा कि प्लेटफॉर्म पर जल्द For You टाइमलाइन को हटाया जाएगा, जिसके बाद यूजर को रिकमेंडेड ट्वीट नहीं मिलेंगे। इससे पहले कंपनी ने बुकमार्क फीचर को रोलआउट किया था। यूजर इसकी मदद से किसी भी ट्वीट को बुकमार्क कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने पिछले साल अपने यूजर्स के लिए यूट्यूब वाला फीचर रोलआउट किया था, जिसका नाम व्यू काउंट है। यूजर इस फीचर की मदद से अपने ट्वीट पर व्यू काउंट देख सकते हैं। इससे पहले कंपनी ने ब्लू बैज लेने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान को भी पेश किया था।