Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 26, 2023, 09:53 AM (IST)
Twitter Blue सब्सक्राइबर्स को मिलने वाले एक्सक्लूसिव फीचर्स की लिस्ट में अब एक और फीचर शामिल हो गया है। अब ट्विटर ब्लू यूजर्स X प्लेटफॉर्म पर मौजूद वीडियो को डाउनलोड भी कर सकते हैं। जी हां, आज से Twitter उर्फ X प्लेटफॉर्म ने इस नए फीचर्स को ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। हालांकि, वीडियो डाउनलोड करने वाले फीचर को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने कुछ रीस्ट्रिक्शन्स के साथ पेश किया है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: सिर्फ 89 रुपए में मिलेगा X Premium, जानिए कैसे मिलेगा और क्या-क्या मिलेगा
Twitter Help Center के लेटेस्ट अपडेट के जरिए जानकारी मिली है कि आज से Twitter Blue सब्सक्राइबर्स Twitter/X प्लेटफॉर्म पर वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। यह जानकारी “How to share and watch videos on Twitter” आर्टिकल में दी गई है। साधारण शब्दों में कहें तो अब वेरिफाइड यूजर्स दूसरे यूजर्स द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई वीडियो को एक क्लि पर डाउनलोड कर सकेंगे। और पढें: इंटरनेट पड़ा ठप, X और ChatGPT जैसी कई साइट्स हुई डाउन, यूजर्स हुए परेशान
जैसे कि हमने बताया इस नए फीचर को कुछ रीस्ट्रिक्शन्स के साथ पेश किया गया है। ट्विटर प्लेटफॉर्म पर फिलहाल यह फीचर ट्विटर ब्लू यूजर्स तक सीमित है। इसके अलावा, इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपकी उम्र 18 से ज्यादा होनी चाहिए। इसका मतलब यह है कि ट्विटर पर आपका अकाउंट अंडर 18 हुआ, तो आप कोई वीडियो डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। और पढें: Elon Musk ने X में किया बड़ा बदलाव, अब नहीं भेज सकते DMs, उसकी जगह आया ये नया फीचर
इतना ही नहीं आपके द्वारा या किसी अन्य ट्विटर यूजर के द्वारा शेयर की गई वीडियो तभी डाउनलोड की जा सकती है, जब उन्होंने अपने अकाउंट पर Allow video to be downloaded ऑप्शन को इनेबल किया हो। अगर आप नहीं चाहते कि आपके द्वारा शेयर की गई वीडियो कोई शेयर करे, तो आपको पोस्ट के एडिट ऑप्शन पर जाना होगा। जहां आपको सेटिंग्स ऑप्शन में Allow video to be downloaded को डिसेबल करना होगा। इसके बाद आपकी वह वीडियो कोई डाउनलोड नहीं कर पाएगा।
इसके अलावा, 25 जुलाई 2023 से पहले पोस्ट की गई वीडियो को आप डाउनलोड नहीं कर सकते। यह फीचर कल के बाद से पोस्ट हुई वीडियो पर ही लागू होगा।
पहला स्टेप- अपने स्मार्टफोन में Twitter/X ऐप ओपन करें।
दूसरा स्टेप- अब जिस वीडियो को डाउनलोड करना है, उसके कॉर्नर पर दिख रहे 3 डॉट्स पर क्लिक करें।
तीसरा स्टेप- यहां आपको नया डाउनलोड वीडियो का ऑप्शन नजर आएगा। इस पर टैप करके आप वीडियो को डाउनलोड कर सकेंगे।