Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 14, 2023, 12:53 PM (IST)
Microsoft ने हाल ही में अपने लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 में ChatGPT का एक्सेस दिया था। अब कंपनी ने SwiftKey की-बोर्ड ऐप में जीपीटी टेक्नोलॉजी बेस्ड Bing सर्च इंजन का सपोर्ट दिया है। इस इंटीग्रेशन के साथ यूजर अपने मोबाइल के की-बोर्ड के जरिए इंटरनेट सर्फिंग कर सकेंगे। साथ ही, यूजर्स को टेक्स्ट कस्टमाइज और मैसेज सजेशन की सुविधा मिलेगी। और पढें: Windows 10 और 11 यूज करने वालों के लिए चेतावनी, CERT-In ने जारी किया अलर्ट, तुरंत करना होगा ये काम
आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, स्विफ्टकी यूजर्स को अब ऐप में बिंग चैटबॉट मिलेगा, जिसमें तीन चैट, सर्च और टोन फीचर शामिल है। सबसे पहले चैट फीचर की बात करें, तो यह यूजर्स को चतुर वाक्य के साथ जवाब देने में मदद करेगा। जबकि सर्च फीचर के आने से यूजर्स की-बोर्ड से ही इंटरनेट सर्फिंग कर पाएंगे। वहीं, टोन फीचर कम्युनिकेशन को सुधारने के साथ टेक्स्ट एडिट करने की सुविधा प्रदान करेगा। और पढें: Microsoft CEO Satya Nadella का बड़ा बयान, सिर्फ पढ़ाई से नौकरी नहीं बचेगी, ये क्वालिटी भी सीखना है जरूरी
इस ब्लॉगपोस्ट में आगे बताया गया है कि Android और iOS यूजर्स दोनों ही अब स्विफ्टकी की-बोर्ड ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर आधारित बिंग का उपयोग कर पाएंगे। इस फीचर का अपडेट भी रिलीज कर दिया गया है। आने वाले दिनों में यह सुविधा दुनियाभर के यूजर्स को मिलने लगेगी। और पढें: Windows 11 यूजर्स के लिए बड़ी खबर, लॉक स्क्रीन पर पासवर्ड ऑप्शन नहीं दिख रहा, Microsoft ने बताई वजह
ब्लॉक से मिली जानकारी के अनुसार, यूजर्स को इस सर्च इंजन का आइकन की-बोर्ड के टॉप पर नजर आएगा, जहां से वह इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी का मानना है कि यह सुविधा यूजर्स के बहुत काम आएगी।
कंपनी ने बताया कि सर्च फीचर सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल है, लेकिन टोन और चैट फीचर के लिए यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट में लॉग-इन करना होगा। इसके बाद ही यूजर स्विफ्टकी में आए इन दो सुविधाओं का इस्तेमाल कर पाएंगे।
आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में Xbox PC गेम पास सेवा को 40 देशों में रिलीज किया था। इस सेवा के जरिए यूजर कंपनी के सैकड़ों पीसी गेम्स को आसानी से खेल सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें सब्सक्रिप्शन लेना होगा।