Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 17, 2023, 11:19 AM (IST)
Instagram Threads का जलवा बरकार है। लॉन्च के कुछ दिन के भीतर ऐप से 100 मिलियन से अधिक यूजर जुड़े थे। अब ऐप्लिकेशन का एक्टिव यूजर बेस राइवल ऐप ट्विटर (Twitter) के वीकली एक्टिव यूजर्स के पांचवे हिस्से तक पहुंच गया है। इसके यूजरबेस में 86 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो इसकी बढ़ती लोकप्रियता का संकेत देती है। यह जानकारी ऐप इंटेलिजेंस फर्म data.ai की एक रिपोर्ट से मिली है। और पढें: दिसंबर से आपकी Instagram और Facebook फीड में होगा बड़ा बदलाव, Meta AI आपके लिए कंटेंट बनाएगा पर्सनलाइज
डेटाएआई की रिपोर्ट के मुताबिक, Threads ऐप को 150 मिलियन से ज्यादा यूजर डाउनलोड कर चुके हैं। इस ऐप ने डाउनलोडिंग के मामले में Pokémon Go को काफी पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें कि पोकेमोन गो पहला ऐप था, जिसे लॉन्चिंग के महज कुछ दिनों में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया। और पढें: Threads में आया BlueSky वाला फीचर, शेयर कर पाएंगे Custom Public Feed
रिपोर्ट में बताया गया कि लॉन्च के पहले हफ्ते में थ्रेड्स के 93 मिलियन एक्टिव यूजर थे और इसमें सबसे ज्यादा संख्या ट्विटर इस्तेमाल करने वाले यूजर की थी। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में थ्रेड्स के यूजरबेस में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है। और पढें: Threads में आया नया फीचर, फीड्स के बीच नेविगेट करना होगा आसान
data.ai ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि थ्रेड्स ऐप को डाउनलोड सबसे ज्यादा भारत में किया गया है। इस ऐप के डाउनलोड का कुल हिस्सा 33 प्रतिशत भारत है। इसके बाद ब्राजील 22 प्रतिशत, अमेरिका 16 प्रतिशत, मैक्सिको 8 प्रतिशत और जापान 5 प्रतिशत के साथ आता है। हालांकि, इस ऐप को यूरोप में रिलीज नहीं किया गया है।
इंस्टाग्राम इस वक्त अपने नए ऐप थ्रेड्स में कई फीचर जोड़ने की तैयारी कर रहा है। इनमें एडिट बटन, हैशटैग और फॉलोइंग पेज शामिल है। सबसे पहले एडिट बटन की बात करें, तो यूजर इस सुविधा के जरिए थ्रेड्स पर पोस्ट को आसानी से एडिट कर सकेंगे। साथ ही, यूजर्स प्लेटफॉर्म पर हैशटैग # लगाकर अपनी पोस्ट को ज्यादा-से-ज्यादा यूजर्स तक पहुंचा पाएंगे।
अब फॉलोइंग पेज पर आएं, तो यहां से यूजर किसी को भी फॉलो कर सकेंगे। उन्हें अपनी थ्रेड वॉल पर फॉलो करने वाले यूजर की पोस्ट दिखाई देगी।
याद दिला दें कि इंस्टाग्राम ने थ्रेड्स ऐप को 6 जुलाई को लॉन्च किया था। इस ऐप में यूजर अभी टेक्स्ट, फोटो, लिंक और वीडियो को पोस्ट के रूप में शेयर कर सकते हैं।