comscore

Instagram का नया AI फीचर, अब अपनी Stories को बनाओ सुपर क्रिएटिव

क्या आप अपनी Instagram Stories को और भी क्रिएटिव बनाना चाहते हैं? अब Meta का नया AI फीचर आपके लिए इसे आसान और मजेदार बना देता है। बस कुछ क्लिक और टेक्स्ट कमांड से आप अपनी फोटो और वीडियो में शानदार बदलाव कर सकते हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 24, 2025, 03:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram ने अपने Stories फीचर में बड़ा अपडेट पेश किया है। अब यूजर्स सीधे Stories में Meta के AI-powered editing टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे तस्वीरें और वीडियो को बस टेक्स्ट कमांड (prompts) देकर बदला जा सकता है। नए फीचर्स में ‘Restyle’ और प्रीसेट इफेक्ट्स शामिल हैं, जिससे एडिटिंग पहले से ज्यादा आसान और मस्तीभरी हो गई है। इससे कोई भी यूजर बिना किसी मुश्किल ऐप या टूल के, अपनी Stories को क्रिएटिव और शानदार बना सकता है।

AI टूल्स को Stories में कैसे इस्तेमाल करें?

इस नए अपडेट के जरिए AI टूल्स अब सीधे Instagram Stories के एडिट मेनू में मौजूद हैं। पहले ये टूल्स केवल Meta AI चैटबॉट के जरिए उपलब्ध थे। अब यूजर पेंटब्रश आइकॉन पर टैप करके तस्वीर या वीडियो में बदलाव कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, यूजर AI से अपने बालों का कलर बदलने, फोटो में क्राउन डालने या बैकग्राउंड में सनसेट जोड़ने जैसे बदलाव कर सकते हैं। वीडियो के लिए भी कई इफेक्ट्स हैं, जैसे बर्फबारी या आग के इफेक्ट्स साथ ही त्योहारों जैसे दिवाली और हैलोवीन के स्पेशल इफेक्ट्स भी उपलब्ध हैं।

क्या Meta आपके डेटा का इस्तेमाल कर सकता है?

AI टूल्स का इस्तेमाल करना पूरी तरह मुफ्त है, लेकिन Meta ने स्पष्ट किया है कि इन टूल्स का यूज करने के लिए यूजर्स को AI Terms of Service को स्वीकार करना होगा। इन नियमों के तहत यूजर्स की मीडिया और चेहरे के फीचर्स AI द्वारा एनालिसिस किए जा सकते हैं। Meta कहता है कि AI आपकी तस्वीरों बदल सकता है और नई चीजें जनरेट कर सकता है। इसलिए यूजर्स को यह ध्यान में रखना जरूरी है कि AI टूल्स का यूज करने से उनके डेटा का कुछ हिस्सा Meta द्वारा टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल हो सकता है।

Meta AI अपडेट का उद्देश्य और सुरक्षा उपाय क्या हैं?

Meta का मकसद सिर्फ फोटो या वीडियो एडिट करना आसान बनाना नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया में अपनी ताकत भी बढ़ाना है। हाल ही में Meta ने ‘Write with Meta AI’ नाम का फीचर टेस्ट किया है। यह फीचर यूजर्स को उनके पोस्ट पर क्रिएटिव कमेंट्स बनाने में मदद करता है। साथ ही Meta AI App के रोजाना इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए Meta ने नए पैरेंटल कंट्रोल्स भी लाए हैं। अब माता-पिता AI चैट्स को बंद कर सकते हैं और अपने बच्चों की बातचीत पर नजर रख सकते हैं।