
Instagram ने एक नया कस्टमाइज करने वाला प्रोफाइल कार्ड फीचर अनाउंस किया है। इसके जरिए अब क्रिएटर या अन्य इंस्टाग्राम यूजर्स आसानी से और कस्टमाइज करके दो साइड वाला प्रोफाइल कार्ड शेयर कर सकते हैं। लोकप्रिय इंस्टेंट शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम यूजर्स को उनके प्रोफाइल के लिए डिजिटल बिजनेस कार्ड शेयर करने की सुविधा दे रहा है। आइये, इस फीचर को यूज करने का तरीका जानते हैं।
दो साइड वाला कार्ड आपके Instagram प्रोफाइल का एक क्विक स्नैपशॉट देता है। इसमें स्कैन करने के लिए QR कोड, प्रोफाइल फोटो और बायो दिया जाता है। यह नया डिजिटल टूल एक कस्टमाइजेबल कार्ड के रूप में काम करता है, जो एक वर्चुअल बिजनेस कार्ड के रूप में काम कर सकता है।
इंस्टाग्राम के अनुसार, नया प्रोफाइल कार्ड यूजर्स को एक अधिक व्यक्तिगत और एनिमेटेड डिजिटल कार्ड बनाने का ऑप्शन देता है। यूजर्स इसके बैकग्राउंड का कलर भी बदल सकते हैं। साथ ही एक सेल्फी जोड़ सकते हैं या पेज बैकग्राउंड के रूप में एक कस्टम इमोजी जोड़ सकते हैं।
कार्ड के एक तरफ शेयर करने के लिए जानकारी है। वहीं, दूसरी तरफ एक क्यूआर कोड है, जिसे स्कैन करके प्रोफाइल पर जाने वाले अन्य लोग भी जा सकते हैं। हालांकि, प्रोफाइल कार्ड शेयर करने की सुविधा Instagram पर कुछ सालों से उपलब्ध है, लेकिन यह सिर्फ क्यूआर कोड तक ही सीमित थी। अब यूजर्स अपनी रुचि या पसंदीदा म्यूजिक शेयर कर सकते हैं।
Author Name | Mona Dixit
Select Language