comscore

Instagram ने रोल आउट किया नया Profile Card फीचर, जानें कैसे करें यूज

Instagram ने एक नया प्रोफाइल कार्ड फीचर रोल आउट कर दिया है। इसे एडिट भी किया जा सकता है। इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के लिए यह फीचर काफी उपयोगी है।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 16, 2024, 12:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram ने एक नया कस्टमाइज करने वाला प्रोफाइल कार्ड फीचर अनाउंस किया है। इसके जरिए अब क्रिएटर या अन्य इंस्टाग्राम यूजर्स आसानी से और कस्टमाइज करके दो साइड वाला प्रोफाइल कार्ड शेयर कर सकते हैं। लोकप्रिय इंस्टेंट शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम यूजर्स को उनके प्रोफाइल के लिए डिजिटल बिजनेस कार्ड शेयर करने की सुविधा दे रहा है। आइये, इस फीचर को यूज करने का तरीका जानते हैं। news और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी

Instagram Profile Card Feature

दो साइड वाला कार्ड आपके Instagram प्रोफाइल का एक क्विक स्नैपशॉट देता है। इसमें स्कैन करने के लिए QR कोड, प्रोफाइल फोटो और बायो दिया जाता है। यह नया डिजिटल टूल एक कस्टमाइजेबल कार्ड के रूप में काम करता है, जो एक वर्चुअल बिजनेस कार्ड के रूप में काम कर सकता है। news और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!

इंस्टाग्राम के अनुसार, नया प्रोफाइल कार्ड यूजर्स को एक अधिक व्यक्तिगत और एनिमेटेड डिजिटल कार्ड बनाने का ऑप्शन देता है। यूजर्स इसके बैकग्राउंड का कलर भी बदल सकते हैं। साथ ही एक सेल्फी जोड़ सकते हैं या पेज बैकग्राउंड के रूप में एक कस्टम इमोजी जोड़ सकते हैं। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

कार्ड के एक तरफ शेयर करने के लिए जानकारी है। वहीं, दूसरी तरफ एक क्यूआर कोड है, जिसे स्कैन करके प्रोफाइल पर जाने वाले अन्य लोग भी जा सकते हैं। हालांकि, प्रोफाइल कार्ड शेयर करने की सुविधा Instagram पर कुछ सालों से उपलब्ध है, लेकिन यह सिर्फ क्यूआर कोड तक ही सीमित थी। अब यूजर्स अपनी रुचि या पसंदीदा म्यूजिक शेयर कर सकते हैं।

कैसे करें इस फीचर का यूज?

  • आपको सबसे पहले अपने डिवाइस में Instagram ओपन करना होगा।
  • इसके बाद राइट साइड में आ रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर दें।
  • फिर आपको शेयर प्रोफाइल पर क्लिक करना है।
  • ऐसा करते ही आपको प्रोफाइल कार्ड आ जाएगा।
  • आप राइट साइड में सबसे ऊपर आ रहे एडिट बटन पर क्लिक करके अपनी जानकारी बदल सकते हैं। साथ ही बैकग्रांउड का कलर आदि में भी बदलाव कर सकते हैं।
    फिर इस कार्ड को नीचे दिए गए Share बटन पर क्लिक करके शेयर कर दें या फिर डाउनलोड करके रख लें।