Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 02, 2023, 05:07 PM (IST)
Twitter ने कुछ घंटे पहले अपने प्लेटफॉर्म पर पोस्ट देखने की लिमिट तय की थी, जिसके तहत अब वेरिफाइड यूजर प्लेटफॉर्म पर रोजाना 10 हजार पोस्ट, अनवेरिफाइड यूजर 1000 पोस्ट और न्यू अनेवेरिफाइड 500 पोस्ट देख सकते हैं। इससे सबसे ज्यादा फायदा Bluesky को हुआ है, क्योंकि ट्विटर की नई पॉलिसी से न खुश होकर ज्यादातर यूजर इस प्लेटफॉर्म से जुड़ रहे हैं। यही वजह है कि ब्लूस्की का ट्रैफिक तेजी से बढ़ा है। हालांकि, इससे प्लेटफॉर्म काफी स्लो हो गया है। और पढें: 'X' में आ रहा है बड़ा बदलाव, Elon Musk ने बताया प्लेटफॉर्म पूरी तरह से AI पर होगा शिफ्ट
Bluesky के आधिकारिक ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक, कंपनी ने हाई ट्रैफिक होने के कारण साइन-अप प्रोसेस को रोक दिया है। कंपनी का कहना है कि हमारी टीम परफॉर्मेंस इशो को ठीक करने के लिए लगातार काम कर रही है। और पढें: X App का बड़ा अपडेट, आया ड्राफ्ट सिंक फीचर, मिलेगा ये कामाल का फायदा
हम ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपनी सेवाएं देने के लिए उत्साहित हैं। वहीं, ब्लूस्की के इंजीनियर Paul Frazee ने कहा कि हम सर्वर के लोड को कम करने के लिए मोबाइल ऐप को भी अपडेट कर रहे हैं। और पढें: Elon Musk का तोहफा- भारत में घटी X सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें, अब सस्ते में मिलेगा Blue Tick
द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, Bluesky के अलावा ट्विटर की पोस्ट लिमिट पॉलिसी से Mastodon को भी फायदा हुआ है। प्लेटफॉर्म के यूजरबेस इजाफा देखने को मिला है। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से एक दिन में 26,000 यूजर्स जुड़ें हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने इस साल मार्च में ट्विटर को कड़ी टक्कर देने के लिए Bluesky ऐप को लॉन्च किया था। इस ऐप का इंटरफेस ट्विटर से मिलता है। इसमें यूजर अपने विचार पोस्ट कर सकते हैं और दूसरे यूजर्स को फॉलो कर सकते हैं।
ब्लूस्की ऐप इस समय टेस्टिंग जोन में है। इस ऐप्लिकेशन को 1 लाख से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। यह ऐप प्ले-स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। अब इसके फीचर की बात करें, तो यूजर इसमें 256 कैरेक्टर्स के पोस्ट क्रिएट कर सकते हैं। खास बात यह है कि इनमें फोटो को ऐड करके भी पब्लिश किया जा सकता है। इसके लिए यूजर को + बटन पर क्लिक करना होगा।
ट्विटर पर What is happening? लिखा दिखता है, ठीक वैसे ही ब्लूस्की पर What’s up? लिखा दिखाई देता है। इसके अलावा, Discover टैब ऐप के बीच में दिखाई देता है, जहां से यूजर अन्य यूजर्स को फॉलो कर सकते हैं। इसके बगल में होम और नोटिफिकेशन आइकन देखने को मिलेगा।