
Garena Free Fire MAX आज के समय का एक बेहद फेमस मोबाइल बैटल रॉयल गेम है। इसमें बड़े-बड़े मैप्स, जबरदस्त गनफाइट्स और तगड़ी स्ट्रैटेजी की जरूरत होती है। लेकिन कई खिलाड़ी बिना मेहनत के जीत हासिल करने के लिए चीटिंग का सहारा ले रहे हैं। ये खिलाड़ी खास तरह के ‘हैक्स‘, जैसे ऐमबॉट, वॉलहैक, मोड मेनू और एक्सप्लॉइट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि डेवलपर्स इन चीजों के खिलाफ सख्त हैं और ऐसे अकाउंट्स को बैन कर देते हैं, लेकिन फिर भी इन हैक्स का क्रेज कम नहीं हो रहा
Free Fire MAX हैक्स दरअसल ऐसे थर्ड पार्टी ऐप्स या स्क्रिप्ट्स होते हैं जो खिलाड़ी को नॉर्मल गेम मैकेनिक्स से बाहर जाकर फायदा देते हैं। इनमें सबसे फेमस हैं ऐमबॉट (जो दुश्मन पर खुद से निशाना साधता है), वॉलहैक (जो दीवार के पार भी दुश्मन को दिखा देता है) और ESP (जो लूट और प्लेयर्स की लोकेशन बताता है)। इन हैक्स को ज्यादातर मॉडेड APK या थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए डाला जाता है। कुछ साइट्स अनलिमिटेड डायमंड्स देने का झूठा दावा भी करती हैं, जो गेम के सर्वर सिस्टम के हिसाब से नामुमकिन है।
ऐमबॉट का इस्तेमाल करने वाले खिलाड़ी बिना ज्यादा मेहनत के हेडशॉट मार देते हैं, जिससे उनका किल रेट बहुत तेजी से बढ़ता है। वॉलहैक और ESP के जरिए खिलाड़ी दुश्मनों की लोकेशन पहले से जान लेते हैं और छिपकर हमला करते हैं। वहीं मोड मेनू एक तरह का ऑल-इन-वन चीटिंग टूल है, जिसमें स्पीड हैक, गॉड मोड, नो रीकॉइल जैसी कई सुविधाएं होती हैं। कुछ खिलाड़ी गेम में बग्स या ग्लिच का इस्तेमाल कर भी चीटिंग करते हैं, जैसे इनविजिबिलिटी या टेलीपोर्टेशन, लेकिन ऐसे एक्सप्लॉइट्स जल्दी ही गेम में फिक्स कर दिए जाते हैं।
हर खिलाड़ी हैकर नहीं होता। Free Fire MAX में कई ऐसे करैक्टर हैं जिनकी खासियतें खिलाड़ियों को नैचुरल एडवांटेज देती हैं, जैसे DJ Alok (हीलिंग और स्पीड), Chrono (शिल्ड), Hayato (आर्मर पेनिट्रेशन) और Jota (क्लोज रेंज हीलिंग)। इनके सही इस्तेमाल से भी शानदार रिजल्ट मिल सकते हैं। इसके अलावा Garena समय-समय पर फ्री रिवॉर्ड्स के लिए रिडीम कोड्स जारी करता है, जिनसे खिलाड़ी स्किन, डायमंड्स और इमोट्स पा सकते हैं।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language