31 Aug, 2025 | Sunday
Trending : LaptopsAppsHow To

JioHotstar, SonyLIV, ZEE5 सब फ्री! Jio इस प्लान में दे रहा 2GB डेली डेटा और कॉलिंग के साथ बंपर एंटरटेनमेंट ऑफर

Jio ने अपने यूजर्स के लिए ऑफर निकाला है। इस ऑफर में मिलेगा रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 12 से ज्यादा फ्री OTT ऐप्स का मजा। अगर आप फिल्म, वेब सीरीज और क्रिकेट के शौकीन हैं, तो ये प्लान आपके लिए बेस्ट है।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jul 07, 2025, 01:21 PM IST

Jio 445 plan
Jio 445 plan

Story Highlights

  • Jio ने अपने यूजर्स के लिए ऑफर निकाला है। इस ऑफर में मिलेगा रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 12 से ज्यादा फ्री OTT ऐप्स का मजा। अगर आप फिल्म, वेब सीरीज और क्रिकेट के शौकीन हैं, तो ये प्लान आपके लिए बेस्ट है।

अगर आप Jio का सिम इस्तेमाल करते हैं और हर महीने एक ऐसा प्लान चाहते हैं जिसमें आपको डेटा, कॉलिंग और OTT सबकुछ फ्री मिले, तो Jio का 445 रुपये वाला प्लान आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। इस प्लान में आपको रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसकी वैलिडिटी 28 दिन की हैयानी पूरे महीने भर आपको एंटरटेनमेंट, इंटरनेट और कॉलिंग मिलेगी वो भी कम पैसों में

12+ फ्री OTT ऐप्स का धमाल

इस प्लान की सबसे खास बात है कि इसमें 12 से भी ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इनमें JioCinema के साथ-साथ Sony LIV, ZEE5, JioHotstar, Discovery+, Lionsgate Play, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Hoichoi, FanCode जैसे फेमस ऐप्स शामिल हैं। मतलब अगर आप वेब सीरीज, फिल्में, क्रिकेट, डॉक्यूमेंट्री या रीजनल कंटेंट के शौकीन हैं, तो यह प्लान आपके लिए एंटरटेनमेंट का पूरा खजाना साबित हो सकता है।

5G यूजर्स के लिए बोनस सुविधा

इस प्लान में एक और खास चीज है अनलिमिटेड 5G डेटा। अगर आपके पास 5G फोन है और आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां Jio का 5G नेटवर्क उपलब्ध है, तो आप बिना किसी लिमिट के सुपरफास्ट 5G इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। इससे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, गेमिंग और डाउनलोडिंग सबकुछ बहुत ही तेजी से हो पाएगा। यानी इस एक प्लान में न सिर्फ आपको इंटरटेनमेंट की सुविधा मिल रही है, बल्कि हाई-स्पीड इंटरनेट का भी फुल मजा मिलेगा।

प्लान क्यों है बेस्ट?

Jio का यह 445 रुपये वाला प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जो कम कीमत में ऑल-इन-वन सुविधा चाहते हैं। एक तरफ जहां बाकी कंपनियों के प्लान्स में सिर्फ डेटा और कॉलिंग मिलती है, वहीं Jio इस प्लान में OTT का भी मजा दे रहा है। खास बात यह है कि इसमें देश के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ऐप्स शामिल हैं। अगर आप रोजाना वीडियो कंटेंट देखते हैं, कॉलिंग करते हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो यह प्लान हर मायने में आपकी जरूरतों को पूरा करेगा 445 रुपये में इतना सारा मिलना किसी ऑफर से कम नहीं हैअगर आप अभी तक यह प्लान इस्तेमाल नहीं कर रहे, तो एक बार जरूर ट्राई करें खासकर अगर आप OTT लवर हैं और हाई-स्पीड इंटरनेट पसंद करते हैं।

TRENDING NOW

Get latest Tech and Auto news from Techlusive on our WhatsApp Channel, Facebook, X (Twitter), Instagram and YouTube.

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language