comscore

Poco F5, Poco F5 Pro 5G आज देंगे दस्तक, जानें कहां देखें लॉन्च इवेंट

Poco F5 Series Global Launch: पोको आज यानी 9 मई को अपनी प्रीमियम सीरीज को ग्लोबली लॉन्च कर रहा है। इस सीरीज के प्रोसेसर समेत कई जानकारियां रिवील की जा चुकी है। साथ ही, फोन की कीमत भी पिछले दिनों लीक हुई है।

Published By: Harshit Harsh | Published: May 09, 2023, 11:49 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Poco F5 Seires आज ग्लोबली लॉन्च होगी।
  • इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Poco F5 और Poco F5 Pro आएंगे।
  • ये दोनों फोन लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आ सकते हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Poco F5 Series Launch: पोको की प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज आज लॉन्च होगी। लॉन्च से पहले इस सीरीज में आने वाले डिवाइसेज का ऑफिशियल पेज UAE में लाइव हो गया है। भारत समेत ग्लोबल मार्केट में Poco F5 Series आज (9 मई, 2023) शाम के 5:30 बजे लॉन्च की जाएगी। इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक लॉन्च से पहले लीक हो चुके हैं। पोको की यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Qualcomm Snapdrgaon 7+ Gen 2 प्रोसेसर के साथ आ सकती है।

यहां देखें लॉन्च इवेंट

Poco F5 Series का लॉन्च इवेंट Poco की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ सोशल मीडिया हैंडल और फ्लिपकार्ट पर लाइव किया जाएगा। इस स्मार्टफोन सीरीज का माइक्रो वेबपेज भी Flipkart पर लाइव हुआ है।

प्रोसेसर की जानकारी रिवील

Poco F5 Series में दो स्मार्टफोन- Poco F5 और Poco F5 Pro 5G लॉन्च किए जाएंगे। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक, ये दोनों फोन Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2 के साथ आएंगे। यह प्रोसेसर पिछले साल आए सभी फ्लैगशिप Android डिवाइसेज में आने वाले Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 का रीब्रांडेंड वर्जन है। ये दोनों प्रोसेसर एक ही आर्किटेक्चर पर काम करते हैं। इस प्रोसेसर को AnTuTu बेंच मार्क पर 9,69,909 का स्कोर मिला है।

लिस्टिंग के मुताबिक, इस सीरीज के प्रीमियम प्रोसेसर के साथ Adreno GPU मिलेगा। इसके अलावा इसमें 3,725mm2 का वेपर चेम्बर कूलिंग फीचर मिलेगा, जो फोन को गर्म होने से बचाएगा और इसकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगा।

Poco 5G Series के फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। Poco F5 में 5,160mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 67W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। फोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 के साथ आएगा। इसके कैमरे फीचर्स की बात करें तो फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा।

Poco F5 Pro 5G के फीचर्स भी ऐसे ही होंगे। हालांकि, प्रो मॉडल के कैमरा फीचर में बदलाव किया जा सकता है। पिछले दिनों आई लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Poco F5 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 27,000 रुपये हो सकती है। इसके प्रो मॉडल को भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। इसे भारत में आने वाले कुछ महीनों में पेश किया जा सकता है।