Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 01, 2025, 10:39 AM (IST)
और पढें: नोएडा में हुई 12 करोड़ की ठगी, WhatsApp का सहारा लेकर लगाया चूना, जानें कैसे रहे सुरक्षित
WhatsApp अपने यूजर्स को अब एक बड़ा और काम का फीचर देता है। आप एक ही WhatsApp ऐप पर दो मोबाइल नंबर चला सकते हैं, ज्यादातर लोग ऐसा करने के लिए फोन में “डुअल ऐप” या “क्लोन ऐप” जैसी सुविधा का सहारा लेते हैं। यानी अगर किसी को दो अलग-अलग WhatsApp अकाउंट इस्तेमाल करने होते थे, तो उन्हें एक अतिरिक्त ऐप इंस्टॉल करना पड़ता था, लेकिन WhatsApp यह परेशानी खत्म कर देता है और एक ही ऐप पर दो नंबर इस्तेमाल करने का आसान तरीका देता है। यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए बहुत मददगार है जो निजी और ऑफिस का नंबर अलग-अलग इस्तेमाल करते हैं। और पढें: WhatsApp–Telegram जैसी कंपनियां नई सरकारी SIM Binding पॉलिसी से नाराज, लेकिन Jio–Airtel ने इस फैसले का किया स्वागत
WhatsApp लगातार अपने ऐप में नए-नए फीचर जोड़ रहा है ताकि यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर हो सके। हाल ही में WhatsApp ने “चैट लॉक”, “HD फोटो शेयरिंग”, “मैसेज एडिट करने का ऑप्शन” और “स्क्रीन शेयरिंग” जैसे फीचर्स दिए थे। ये सभी सुविधाएं लोगों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए काफी यूजफुल साबित हुई हैं। अब कंपनी ने “मल्टीपल अकाउंट” का नया फीचर पेश किया है, जिसके जरिए एक ही ऐप में दो अकाउंट इस्तेमाल करना संभव होगा। यह फीचर यूजर्स को ज्यादा सुविधा और कंट्रोल देगा, क्योंकि हर अकाउंट के लिए आप अलग-अलग प्राइवेसी और नोटिफिकेशन सेटिंग्स का इस्तेमाल कर पाएंगे। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें? जानिए यहां
अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक दूसरा मोबाइल नंबर और Sim की जरूरत होगी। आपका फोन डुअल-Sim या eSIM सपोर्ट करना चाहिए। इसके बाद आप कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके नया अकाउंट जोड़ सकते हैं। सबसे पहले अपने WhatsApp ऐप को खोलें और “सेटिंग्स” पर जाएं। अब अपने नाम के बगल में बने तीर (arrow) पर क्लिक करें और “Add account” का ऑप्शन चुनें। इसके बाद आपके सामने नया अकाउंट सेटअप करने का ऑप्शन आ जाएगा। यहां आप दूसरे नंबर को वेरीफाई करके आसानी से दूसरा अकाउंट चला सकते हैं। इस तरह आप एक ही ऐप पर दो नंबर का इस्तेमाल कर पाएंगे और दोनों अकाउंट्स की प्राइवेसी और नोटिफिकेशन को अलग-अलग कंट्रोल कर सकेंगे।