Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 21, 2023, 07:31 PM (IST)
WhatsApp लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। हम सभी टेक्स्ट मैसेज भेजने के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। हमें ऐप पर वीडियो व ऑडियो कॉल करने से लेकर मल्टी मीडिया फाइल तक भेजने की सुविधा मिलती है। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी को जरूरी मैसेज भेजना होता है, मगर हम किसी कारणवश मैसेज सेंड करना भूल जाते हैं। ऐसे में यदि प्लेटफॉर्म पर शेड्यूल फीचर मौजूद हो तो काम बहुत आसान हो जाता है। और पढें: 15 जनवरी के बाद WhatsApp पर नहीं चलेगा ये AI असिस्टेंट, Meta की नई पॉलिसी के तहत हुआ बड़ा बदलाव
व्हाट्सऐप पर फिलहाल मैसेज शेड्यूल करने वाला फीचर मौजूद नहीं है। लेकिन एक ट्रिक है, जिसकी मदद से मैसेज शेड्यूल किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में मैसेज शेड्यूल करने का तरीका बताने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आएगा। आइए जानते हैं… और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए कैसे करें Chat, अब सबके नंबर सेव करना करें बंद
नोट: अगर आप शेड्यूल मैसेज के सेंड होने से पहले उसको एक बार देखना चाहते हैं, तो आप ऐप में मिलने वाले ‘Ask me Before Sending’ फीचर को एक्टिवेट कर दें। इसके बाद यह फीचर मैसेज सेंड करने से पहले आपको नोटिफिकेशन भेजेगा, जिससे आप मैसेज को चेक करके उसे तय समय पर भेज सकेंगे। और पढें: WhatsApp पर अब लंबा वॉइस मैसेज सुनने का झंझट खत्म, ऐसे बदलें टेक्स्ट में
याद दिला दें कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए पिछले साल अवतार (Avatar) फीचर रोलआउट किया था। यह फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम अवतार फीचर की तरह काम करता है। यूजर इस फीचर के माध्यम से अपना अवतार क्रिएट कर सकते हैं और उसे प्रोफाइल फोटो के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को अपने अवतार को शेयर करने की सुविधा भी मिलती है।