comscore

WhatsApp पर भी Unknown नंबर का नाम बताएगा Trurecaller, जानें कैसे

Truecaller के जरिए आप सिर्फ फोन पर आने वाली अनजान कॉल्स की पहचान नहीं कर सकते बल्कि Truecaller व्हाट्सऐप पर आने वाली अज्ञात कॉल्स की भी पहचान करता है। आइए जानते हैं कैसे।

Published By: Manisha | Published: Apr 07, 2025, 07:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Truecaller एक पॉपुलर Caller ID ऐप है। इस ऐप के जरिए यूजर्स अनजान नंबर की पहचान कर पाते हैं। वैसे तो इस ऐप का इस्तेमाल हर दूसरा शख्स करता है। ट्रूकॉलर में कई काम के फीचर्स मौजूद है, जिनकी जानकारी ज्यादातर लोगों को नहीं होती है। आज हम आपको एक ऐसे ही ट्रूकॉलर के सीक्रेट फीचर की जानकारी देने जा रहे हैं। आमतौर पर धारणा है कि यह ऐप सिर्फ आपके फोन पर आने वाली अज्ञात कॉल्स को ही डिटेक्ट करके उससे जुड़ी जानकारी प्रोवाइड करता है। हालांकि, ऐसा नहीं है। ट्रूकॉलर सिर्फ फोन ही नहीं बल्कि अन्य थर्ड पार्टी ऐप पर आने वाली कॉल्स को भी डिटेक्ट कर सकता है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

अगर आपको अक्सर WhatsApp पर अनजान नंबरों से कॉल आती है, तो आप Truecaller का इस्तेमाल करके उस नंबर से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं। यह सिर्फ व्हाट्सऐप ही नहीं बल्कि Instagram आदि पर भी काम करता है। आइए जानते हैं कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

How to identify Unknown Caller on WhatsApp via Truecaller

1. WhatsApp पर अनजान नंबर की पहचान करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Truecaller ऐप को ओपन करना होगा। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

2. इसके बाद होम स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट मैन्यू ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

3. इसके बाद आपको Settings वाले ऑप्शन पर जाना है।

4. अब आपको यहां स्क्रोल-डाउन करके Call वाले ऑप्शन को चुनना है।

5. Calls में आपको स्क्रोल-डाउन करके Identify Numbers on Other Apps के सामने दिख रहे टॉगल को ऑन कर देना है।

जैसे कि आप ट्रूकॉलर की सेटिंग में जाकर इस ऑप्शन को ऑन कर देते हैं, वैसे ही ट्रूकॉलर सिर्फ आपके फोन पर ही नहीं बल्कि WhatsApp पर आने वाली अनजान कॉल्स को डिटेक्ट कर लेगा और आपको उस कॉलर की जानकारी प्रोवाइड करेगा।