Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 26, 2025, 08:43 AM (IST)
Republic Day 2025: आज भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस बना रहा है। इस दिन भारत का संविधान लागू किया गया था। हर साल इस दिन को पूरे देश में बड़ी ही धूम-धाम से सेलिब्रेट किया जाता है। हालांकि, डिजिटल दौर में हर त्यौहार की शुरुआत WhatsApp मैसेज के जरिए होती है। अगर आप भी अपने दोस्तों व दूर बैठे अपने परिवारवालों को पुराने Happy Republic Day वाले वॉलपेपर Google से डाउनलोड करके भेजते हैं, तो यह आर्टिकल लिए ही है। अब आप खुद से क्रिएटिव Republic Day पोस्टर व स्टिकर बनाकर अपनों को सोशल मीडिया पर भेज सकते हैं। इसके लिए न आपको एडिटिंग स्किल की जरूरत है और न ही आपको कोई अलग ऐप डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं कैसे- और पढें: Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses अब भारत में उपलब्ध, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ
Meta AI आज के समय में काफी यूजफुल टूल है। यह टूल केवल आपके विभिन्न सवालों के जवाब देता है बल्कि आपकी कल्पना की तस्वीरें भी आपके लिए क्रिएट करता है। ऐसे में आप मेटा एआई का इस्तेमाल करके Republic Day 2025 की तस्वीरें क्रिएट कर सकते हैं। यह टूल WhatsApp और Instagram दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें? जानिए यहां
1. सबसे पहले आपको अपने फोन में WhatsApp ओपन करना है। और पढें: WhatsApp पर बड़ी फाइल्स भेजें बिना क्वालिटी खोए, इन तरीकों का करें इस्तेमाल
2. इसके बाद स्क्रीन पर आपको साइड में एक नीला गोला दिखेगा, जो कि Meta AI का साइन है।
3. मेटा एआई के इस साइन पर क्लिक करें।
4. अब आपके सामने मेटा एआई की चैट ओपन हो जाएगी।
5. यहां आप अपनी मर्जी का कोई भी प्रोम्प्ट दे सकते हैं। इस प्रोम्प्ट को डालने के बाद आपके सामने वो तस्वीर बनकर आ जाएगी। उसे आप अपने किसी भी व्हाट्सऐप कॉन्टेक्ट को भेज सकते हैं।
1. सबसे पहले आपको अपने फोन में Instagram ओपन करें।
2. इसके बाद आपको चैट सेक्शन में जाना है।
3. यहां आपको टॉप पर Meta AI का आइकन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
4. इसके बाद आपके सामने मेटा एआई की चैट ओपन हो जाएगी।
5. WhatsApp की तरह आप यहां भी अपनी मर्जी का कोई भी प्रोम्प्ट दे सकते हैं। इस प्रोम्प्ट को डालने के बाद आपके सामने वो तस्वीर बनकर आ जाएगी। उसे आप अपने किसी भी Instagram DM लिस्ट में मौजूद किसी भी शख्स को भेज सकते हैं।