Published By: Mona Dixit | Published: Mar 10, 2023, 04:36 PM (IST)
Paytm यूजर्स को मोबाइल फोन से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। मोबाइल रिचार्ज करने से लेकर बिजली बिल पे करने तक, लोग इस ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिए काफी कुछ कर सकते हैं। ऐप पर Unified Payment Interface (UPI) के जरिए बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। लोगों को ऐप द्वारा एक UPI ID दी जाती है। हालांकि, आप अपनी इच्छा के अनुसार कभी भी कोई नई UPI ID ऐड कर सकते हैं। और पढें: कैसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? यूजर्स को होगा फायदा ही फायदा
अगर आप नई UPI आईडी के फायदे के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि एक नई प्राइमरी यूपीआई आईडी जोड़ने से आप अपना फोन नंबर छुपा सकते हैं, जो कि डिफॉल्ट नंबर में हो सकता है। यह कदम यह सुनिश्चित करने में मदद करता है कि आपका नंबर प्राइवेट रहे और कोई उसका गलत यूज नहीं कर पाए। और पढें: Paytm Postpaid सर्विस लॉन्च, खर्च करें आज, पेमेंट 1 महीने बाद, जानें कैसी है खास सर्विस
बता दें कि UPI आईडी आपके बैंक खाते का एक यूनिक पता है, जिसका यूज ऑनलाइन पेमेंट भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। यूपीआई आईडी (बैंक खाते से जुड़े) वाले यूजर्स बैंक अकाउंट संख्या या ब्राच के नाम जैसे विवरण का खुलासा किए बिना एक दूसरे के बीच लेनदेन कर सकते हैं। और पढें: क्या सच में 31 अगस्त से बंद हो जाएगा Paytm UPI? कंपनी ने खुद दिया बताई हकीकत