14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Bard अब भारत में भी हुआ उपलब्ध, ऐसे करें फ्री में इस्तेमाल

Google I/O 2023 इवेंट के दौरान कंपनी के सीईओ ने ऐलान किया कि अब AI चैटबॉट Bard का विस्तार 180 से ज्यादा देशों में कर दिया गया है। खास बात यह है कि इन देशों की लिस्ट में भारत का नाम भी शामिल है। अब भारतीय यूजर्स भी गूगल के AI Chatbot Bard का इस्तेमाल करके अपने सवालों के जवाब पा सकेंगे।

Published By: Manisha

Published: May 11, 2023, 12:57 PM IST

Bard AI

Story Highlights

  • Google Bard सबसे पहले यूएस और यूके में पेश किया गया था
  • अब 180 देशों में Google Bard हुआ उपलब्ध
  • इन देशों में भारत भी है शामिल

Google ने ChatGPT को टक्कर देने के लिए अपना जेनरेटिव AI Chatbot Bard शुरू किया था। शुरुआती दौर में यह सुविधा केवल US और UK में ही उपलब्ध थी। वहीं, अब Google I/O 2023 इवेंट के दौरान कंपनी के सीईओ ने ऐलान किया कि अब इस चैटबॉट का विस्तार 180 से ज्यादा देशों में कर दिया गया है। खास बात यह है कि इन देशों की लिस्ट में भारत का नाम भी शामिल है। अब भारतीय यूजर्स भी गूगल के AI Chatbot Bard का इस्तेमाल करके अपने सवालों के जवाब पा सकेंगे। बता दें, कंपनी ने इसी के साथ इस चैटबॉट में कई नए अपडेट्स भी पेश किए हैं।

Google ने अपने इंडिया ब्लॉग पोस्ट के जरिए भी Bard के विस्तार की जानकारी दी। ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि बार्ड को लॉन्च हुए 2 महीने हो गए हैं। पहले इसे यूएस और यूके में उपलब्ध कराया गया था, वहीं अब इसे 180 से ज्यादा देशों में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें भारत देश भी शामिल है। वहीं, आने वाले समय में अन्य देशों को भी इससे जोड़ दिया जाएगा। इतना ही नहीं बार्ड को अब कोरियन और जापानी भाषा में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, वहीं 40 अन्य भाषाओं का सपोर्ट आने वाले समय में दे दिया जाएगा।

 

भारत में कैसे करें Google Bard का इस्तेमाल, जानें यहां स्टेप-बाय-स्टेप

पहला स्टेप

सबसे पहले आपको Google पर https://bard.google.com लिखकर सर्च करना होगा।

दूसरा स्टेप

इसके बाद आपको नीचे की ओर ‘Try Bard’ लिखा दिखेगा, इस बटप पर क्लिक करें।

तीसरा स्टेप

अब आपको गूगल बार्ड की प्राइवेसी पॉलिसी के नीचे दिख रहे ‘Agree’ बटन पर क्लिक करना होगा।

चौथा स्टेप

इसके बाद आप बिल्कुल फ्री बार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। यहां आपको नीचे की तरफ एक सर्च बार दिखेगा।

पांचवा स्टेप

इस सर्च बार में आप अपना कोई भी सवाल बार्ड से कर सकेंगे।

Bard फिलहाल हिंदी में नहीं देगा जवाब

ध्यान देने वाली बात यह है कि फिलहाल गूगल बार्ड हिंदी भाषा में उपलब्ध नहीं है। हालांकि, आने वाले समय में आप इस AI टूल को हिंदी भाषा में भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

TRENDING NOW

Google Search में Bard

गूगल ने Microsoft की तरह ही अपने सर्च इंजन में Bard AI इंटिग्रेट कर दिया है। इस टूल के इंटिग्रेशन से यूजर्स को अब गूगल सर्च में प्रिसाइज्ड जानकारी मिल सकेंगे। साथ ही, यह जानकारी कहां से ली गई है उसका लेबल भी दिखेगा, जिसकी वजह से यूजर को इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करने पर उसका सोर्स भी पता चल सकेगा। Bard AI के सर्च में इंटिग्रेशन से यूजर्स को इंटरनेट पर कुछ भी पता लगाने में पहले के मुकाबले बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को किसी भी टॉपिक को समझने में आसानी होगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language