comscore

Fastag हो जाएगा बंद अगर नहीं किया KYV वेरिफिकेशन, तुरंत मोबाइल से ऐसे करें पूरा प्रोसेस

क्या आपने अपना Fastag KYV वेरिफिकेशन कराया है? अगर नहीं तो सावधान रहें, क्योंकि आपका Fastag कभी भी बंद हो सकता है। सरकार ने अब हर वाहन के लिए KYV यानी Know Your Vehicle वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है ताकि गलत इस्तेमाल और फ्रॉड पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। आइए जानते हैं कैसे करें...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 07, 2025, 03:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अगर आप हाईवे पर सफर करते हैं और टोल टैक्स भरने के लिए Fastag का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपके लिए एक जरूरी अपडेट है। सरकार ने अब Fastag यूजर्स के लिए सिर्फ KYC (Know Your Customer) ही नहीं, बल्कि KYV (Know Your Vehicle) वेरिफिकेशन भी अनिवार्य कर दिया है। यह कदम Fastag से जुड़े फ्रॉड और गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए उठाया गया है। अगर आपने समय पर KYV वेरिफिकेशन नहीं कराया तो आपका Fastag Inactive हो जाएगा और टोल प्लाजा पर आपको पूरा टोल शुल्क देना पड़ेगा। इसलिए यह जरूरी है कि हर गाड़ी का मालिक जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा करे ताकि हाईवे पर सफर के दौरान कोई परेशानी न हो।

क्या है KYV और क्यों जरूरी है?

KYV का मतलब है, Know Your Vehicle, यानी अपनी गाड़ी की पहचान और वेरिफिकेशन। इस प्रक्रिया के तहत यह सुनिश्चित किया जाता है कि जो Fastag किसी गाड़ी पर लगा है, वह उसी गाड़ी के नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर से लिंक हो। पहले कई मामलों में पाया गया था कि लोग एक ही Fastag को अलग-अलग गाड़ियों में इस्तेमाल कर रहे थे या गलत टैग लगा रहे थे, जिससे फ्रॉड की घटनाएं बढ़ गई थीं। सरकार ने अब इस पर सख्ती दिखाते हुए KYV सिस्टम लागू किया है ताकि हर गाड़ी के Fastag की असली पहचान पक्की की जा सके और गलत इस्तेमाल पर रोक लगाई जा सके।

KYV वेरिफिकेशन के लिए किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी?

KYV प्रक्रिया पूरी करने से पहले कुछ जरूरी दस्तावेज आपके पास होने चाहिए। इनमें गाड़ी की RC (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) की डिजिटल कॉपी, VRN (Vehicle Registration Number), चेसिस नंबर और आपके मोबाइल नंबर से लिंक किया गया Fastag अकाउंट शामिल है। इन डॉक्युमेंट्स की मदद से सिस्टम यह वेरिफाई करता है कि आपका Fastag उसी गाड़ी से जुड़ा है जिसके नाम पर RC रजिस्टर्ड है। ध्यान रहे कि अगर आपके दस्तावेज अधूरे हैं या गलत जानकारी दी गई है तो वेरिफिकेशन रिजेक्ट भी हो सकता है।

मोबाइल से KYV वेरिफिकेशन कैसे करें?

अगर आप अपने मोबाइल से ही यह प्रोसेस करना चाहते हैं तो यह काफी आसान है। सबसे पहले अपनी बैंकिंग ऐप या Fastag से जुड़ी ऐप (जैसे Paytm, HDFC, ICICI या Axis Fastag ऐप) ओपन करें। सर्च बार में ‘KYV’ या ‘Fastag Verification’ टाइप करें। अब स्क्रीन पर बताए गए निर्देशों के अनुसार प्रोसेस शुरू करें। इसमें आपको गाड़ी की अलग-अलग एंगल से ली गई साफ तस्वीरें अपलोड करनी होंगी, जिनमें Fastag विंडशील्ड पर ठीक से लगा हुआ दिखे। इसके साथ अपनी RC की स्कैन कॉपी भी अपलोड करें। सभी डिटेल्स सही तरीके से भरने के बाद ‘Submit’ या ‘Send’ बटन पर क्लिक करें। आमतौर पर इस वेरिफिकेशन को पूरा होने में 5 से 7 दिन का समय लगता है। प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको ईमेल या SMS के जरिए इसकी जानकारी मिल जाएगी। इसलिए अगर आप हाईवे पर बिना रुकावट सफर करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अपना KYV वेरिफिकेशन करा लें। इससे न सिर्फ आपका Fastag एक्टिव रहेगा, बल्कि किसी तरह की पेनल्टी या टोल डबल चार्ज जैसी परेशानी से भी आप बच जाएंगे।