comscore

Vi vs BSNL: Vodafone Idea (Vi) के नए 1,999 रुपये के प्लान पर भारी पड़ा BSNL का प्लान, जानें अंतर

भले ही कीमत के लिहाज से Vodafone Idea (Vi) और BSNL के प्लान एक समान हों, लेकिन इसमें मिलने वाले बेनेफिट्स एक-दूसरे बेहद अलग हैं। जानें पूरी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jun 01, 2023, 03:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vodafone Idea (Vi) ने हाल ही में लॉन्च किया है 1,999 रुपये का प्लान
  • इस प्लान में मिलती है 250 दिन की वैलिडिटी
  • BSNL प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vodafone Idea (Vi) कंपनी ने हाल ही में अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में कुछ नए प्लान्स लॉन्च किए थे। इन प्लान्स में एक 1,999 रुपये की कीमत वाला प्लान भी शामिल है। यह कंपनी का लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी प्लान है। कीमत के लिहाज से इस प्लान की तुलना सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के प्लान से की जा सकती है। बीएसएनएल कंपनी भी अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में 1,999 रुपये की कीमत वाला प्लान लेकर आती है। news और पढें: Jio ने मचाई धूम- 500GB डेटा वाला धांसू प्लान, चलेगा पूरे 200 दिन, जानें दाम

भले ही कीमत के लिहाज से Vodafone Idea (Vi) और BSNL के प्लान एक समान हों, लेकिन इसमें मिलने वाले बेनेफिट्स एक-दूसरे बेहद अलग हैं। यूं तो दोनों ही कंपनियो के प्लान लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी के साथ आते हैं, लेकिन बीएसएनएल प्लान वीआई की तुलना में आपको बेहतर बेनेफिट्स प्रोवाइड करता है। आपकी सहूलियत के लिए हमने इन दोनों ही प्लान की तुलना एक-दूसरे से कर दी है, ताकी आप बेहतर तरीके से समझ पाए कि किस कंपनी का प्लान 1,999 रुपये की कीमत में आपको बेस्ट बेनेफिट्स प्रोवाइड करेंगे। news और पढें: Reliance Jio के 2  डेटा प्लान में बदलाव, अब मिलेगी सिर्फ इतने दिन की वैलिडिटी

Vodafone Idea (Vi) Rs 1,999 Plan

वोडाफोन आइडिया का हाल ही में लॉन्च हुआ 1,999 रुपये की कीमत वाला प्लान 250 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा का एक्सेस मिलता है। 250 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से यह प्लान 375GB डेटा इस्तेमाल करने के लिए देता है। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps तक घट जाती है। साथ ही यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस देता है। news और पढें: Jio का अनलिमिटेड डेटा वाला धांसू प्लान, कीमत मात्र 49 रुपये

BSNL Rs 1,999 Plan

वहीं, दूसरी ओर BSNL के पोर्टफोलियो में मौजूद 1,999 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा, प्लान में 600GB डेटा का एक्सेस देता है। डेटा कोटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps रह जाती है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी शामिल है। इतना ही इतना ही नहीं बीएसएनएल का यह प्लान यूजर्स को OTT बेनेफिट्स भी प्रोवाइड करता है। इस रिचार्ज के साथ आपको 30 दिन तक EROS NOW Entertainment का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

बेनेफिट्स के लिहाज से यकिनन बीएसएनएल का प्लान वीआई के नए प्लान पर भारी पड़ता है। हालांकि, ध्यान रहे अपने लिए किसी भी कंपनी का प्लान चुनने से पहले उस कंपनी का नेटवर्क आपके क्षेत्र में कैसा है यह सुनिश्चित कर लें। वर्तमान समय में बीएसएनएल की तुलना में वीआई कंपनी बेहतर कनेक्टिविटी व नेटवर्क प्रोवाइड करती है।