comscore

Vodafone Idea का मात्र 1 रुपये का धांसू रिचार्ज प्लान, जानें बेनेफिट्स

Vodafone Idea अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के प्लान लेकर आता है। यहां जानें कंपनी के सबसे सस्ते 1 रुपये के रिचार्ज प्लान से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 02, 2025, 07:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vodafone Idea (Vi) अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के रिचार्ज प्लान्स लेकर आती है। अगर आप वीआई यूजर हैं और कम से कम कीमत वाले रिचार्ज प्लान को ढूंढ रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको कंपनी ने मात्र 1 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं। वीआई का यह प्लान आपको कम कीमत में धांसू बेनेफिट्स देने वाला है। आइए जानते हैं इस प्लान से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Jio Vs Airtel Vs VI: 400 से कम में आने वाले सबसे धांसू प्लान, मिलेंगे जबरदस्त Benefits

Vodafone Idea (Vi) Rs 1 Plan

कंपनी अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में मात्र 1 रुपये का रिचार्ज प्लान लेकर आती है। Vodafone Idea यह वाउचर भारतीय यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। यह प्लान कम दाम में यूजर्स को टेलीकॉम बेनेफिट्स प्रोवाइड कर रहा है। यह प्लान उन यूजर्स के काम का साबित होगा, जो कि बेहद ही कम से कम कीमत वाला प्लान ढूंढ रहे हैं। news और पढें: Vodafone Idea का सबसे सस्ता डेटा प्लान, कीमत 22 रुपये

बेनेफिट्स की बात करें, तो वीआई के प्लान में यूजर्स को 75 पैसे का टॉकटाइम मिलता है। इसके साथ ही प्लान में 1 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनिट्स मौजूद हैं। वहीं, प्लान की वैलिडिटी 1 दिन तक की है। हालांकि, यह प्लान SMS बेनेफिट्स के साथ नहीं आता। न ही इसमें एक्सटेंशन सर्विस वैलिडिटी की सुविधा मिलती है।

प्लान के बेनेफिट्स भले ही कम हो, लेकिन ये प्लान उन ग्राहकों के लिए बेस्ट है जो बहुत ही कम रुपये खर्च करके टेलीकॉम बेनेफिट्स पाना चाहते हैं।

BSNL Rs 1 Plan

Vi के अलावा सिर्फ BSNL कंपनी ही अपने ग्राहकों के लिए 1 रुपये वाला रिचार्ज प्लान लेकर आत है। इस प्लान में यूजर्स को 30 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही प्लान में डेल 2GB डेटा का एक्सेस मौजूद है। इसके अलवा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। यह प्लान यूजर्स को डेली 100 SMS प्रोवाइड करता है।