
Vodafone Idea (Vi) कंपनी ने पिछले ही दिनों 99 रुपये वाले बेस-बजट प्लान की वैलिडिटी कम कर दी थी। हालांकि, यह बदलाव केवल 2 सर्कल्स मुंबई और गुजरात में लागू हुआ था। वहीं, अब मुंबई और गुजरात के बाद वीआई ने अपने दिल्ली यूजर्स को भी तगड़ा झटका दे दिया है। अब दिल्ली में भी 99 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी घट गई है। अब इस प्लान में आपको 28 दिन की जगह केवल 15 दिन तक की ही वैलिडिटी प्राप्त होगी। कंपनी ने फिलहाल केवल वैलिडिटी में ही कटौती की है। प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स पहले के समान हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
Vodafone Idea (Vi) ने अब दिल्ली में भी 99 रुपये वाले बेस प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है। पहले जहां दिल्ली यूजर्स को इस प्लान के तहत 28 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, वहीं अब यह प्लान केवल 15 दिन तक ही चलेगा। 15 दिन बाद आपको फिर से रिचार्ज कराना होगा। सिर्फ 99 रुपये वाला पैक ही नहीं बल्कि कंपनी ने 128 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी में भी कटौती की है। यह प्लान भी यजूर्स को पहले 28 दिन की वैलिडिटी देता था, लेकिन अब इसमें सिर्फ 18 दिन की वैलिडिटी ही प्रोवाइड की जा रही है।
99 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इस प्लान में यूजर्स को 200MB डेटा व 99 रुपये का टॉक-टाइम जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं, दूसरी ओर 128 रुपये वाले प्लान में 10 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनिट्स और ऑल लोकल/नेशनल कॉल्स 2.5 पैसे प्रति सेकेंड्स के दर से प्राप्त होता है। नाइट मिनट बेनेफिट्स रात 11 बजे से सुबह 6 तक लागू रहता है।
आपको बता दें, दिल्ली से पहले यह बदलाव 2 अन्य सर्कल्स में लागू किया गया था। यह दो सर्कल्स मुंबई और गुजरात हैं। मुंबई और गुजरात दोनों ही सर्कल्स में कंपनी ने 99 रुपये और 128 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी कम की थी। अब इस लिस्ट में दिल्ली का नाम भी शामिल हो गया है। वैलिडिटी की कटौती ही नहीं दिल्ली में मुंबई और गुजरात में लॉन्च हुए नए प्लान भी रिलीज कर दिए गए हैं। इन प्लान्स की कीमत 198 रुपये, 204 रुपये, 224 रुपये और 232 रुपये है।
-198 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 198 रुपये का टॉकटाइम और 500MB डेटा मिलता है।
-204 रुपये वाले प्लान में 1 महीने के लिए 204 रुपये के टॉक-टाइम के साथ 500MB डेटा मिलता है।
-224 रुपये वाले प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 4GB डेटा मिलता है।
-232 रुपये वाले प्लान में भी 1 महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 4GB डेटा मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language