
Vodafone Idea (Vi) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया किफायती प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान 100 रुपये से कम की कीमत में आता है। इस प्लान की कीमत महज 99 रुपये है। बता दें, हाल ही में Airtel कंपनी ने अपने सस्ते 99 रुपये वाले प्लान को 155 रुपये वाले प्लान के साथ रिप्लेस कर दिया है। यह 155 रुपये वाला प्लान कर्नाटक, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तर पूर्व सर्कल, हरियाणा और ओडिशा में लागू हुआ है। इसके बाद ही प्रतिद्वंदी वीआई कंपनी ने यह नया 99 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया है।
Vodafone Idea (Vi) के इस नए प्लान की कीमत सिर्फ 99 रुपये है, जो कि 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों में अब केवल वीआई कंपनी ही 99 रुपये का प्लान लेकर आती है। Airtel कंपनी ने 9 सर्कल्स में 99 रुपये का प्लान अब 155 रुपये का कर दिया है। वहीं, Jio कंपनी का कम से कम कीमत वाला मंथली प्लान 129 रुपये का है। आइए जानते हैं वीआई के नए 99 रुपये के प्लान में यूजर्स को क्या कुछ बेनेफिट्स मिलने वाले हैं।
नए प्लान के बेनेफिट्स की बात करें, तो वीआई कंपनी का 99 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 99 रुपये का फुल टॉक-टाइम मिलेगा। 99 रुपये का फुल टॉक-टाइम इस्तेमाल होने के बाद 2.5 पैसे प्रति मिनट इस प्लान में शुल्क लिया जाता है। डेटा के लिए यह प्लान 200MB इंटरनेट एक्सेस देता है। इस प्लान में SMS बेनेफिट को शामिल नहीं किया गया है।
वीआई कंपनी ने हाल ही में एक शानदार ऑफर अपने यूजर्स के लिए निकाला है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को 5GB फ्री डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस ऑफर का फायदा उन्हीं यूजर्स को मिलेगा, जो Vi app के माध्यम से 7 फरवरी 2023 से पहले अपना वोडाफोन आइडिया नंबर रिचार्ज कराते हैं। हालांकि, इसके अलावा यह ऑफर केवल 299 रुपये से ज्यादा के रिचार्ज पर ही वैलिड है।
हाल ही में वोडाफोन आइडिया ने कहा कि उसने अपने ग्रामीण प्रीपेड ग्राहकों के करीब जाने के लिए 18 राज्यों में 1,100 से अधिक नए प्रारूप ‘Vi Shops’ शुरू किए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने तीन महीने के भीतर ये Vi शॉप्स आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कई शहरों में लॉन्च की हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language