
Vi (Vodafone Idea) ने अपने एक प्रीपेड प्लान की कीमत बढ़ा दी है। लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी ज्यादा मोबाइल डेटा का यूज करने वालों के लिए डेटा वाउचर्स ऑफर करती है। इन प्लान में यूजर्स को अलग-अलग वैलेडिटी के लिए डेटा मिलता है। घर से ऑफिस का काम करने वाले और पढ़ाई करने वाले लोगों के लिए ये प्लान काफी उपयोगी होते हैं। कंपनी ने अब अपने सबसे सस्ते डेट वाउचर की कीमत बढ़ा दी है। इससे पहले भी कंपनी ऐसा कर चुकी है। आइये, जानते हैं।
Vi (Vodafone Idea) ने पिछले साल जुलाई में अपने प्लान्स की कीमत बढ़ा दी थी। इसके बाद अब कंपनी ने एक बार और अपने सबसे सस्ते वाउचर की कीमत अब ज्यादा हो गई है। कंपनी ने कीमत में 1 रुपये का इजाफा कर दिया है। ऐसा पहली बार नहीं है। इससे पहले भी कंपनी एक बार इस प्लान की कीमत बढ़ा चुकी है।
कंपनी ने पहले का सबसे सस्ते डेटा वाउचर की कीमत 19 रुपये से बढ़ाकर 22 रुपये कर दी थी। अब एक बार फिर इजाफा करने के बाद इसकी कीमत 23 रुपये कर दी गई है। इसका मतलब है कि प्लान की कीमत 1 रुपये बढ़ाई गई है।
Vi के इस Data Voucher में यूजर्स को 1GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलेडिटी एक दिन है। प्लान नई कीमत के साथ Vi की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट है। इसके अलावा, कंपनी एक और डेटा वाउचर 26 रुपये का आता है, जिसमें 1.5GB डेटा एक दिन के लिए मिलता है।
कंपनी के सबसे मंहगे डेटा प्लान की कीमत 1189 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 50GB डेटा मिलता है। कंपनी के इस प्रीपेड प्लान की कीमत 365 दिन है। कंपनी के कुछ डेटा वाउचर्स में डेटा के साथ-साथ लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language