comscore

Jio New Year Welcome Plan: जियो का न्यू ईयर धमाका, 2025 का नया प्लान हुआ लॉन्च

Jio ने अपने यूजर्स के लिए New Year Welcome प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 2025 रुपये है। यहां जानें प्लान से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 11, 2024, 05:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio New Year Welcome Plan: जियो कंपनी हर साल अपने ग्राहकों के लिए न्यू ईयर धमाकेदार ऑफर लेकर आती है। इस साल कंपनी ने न्यू ईयर वेलकम प्लान के तहत नया प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 2025 रुपये है। इस प्लान में आपको 200 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ प्लान में कई धमाकेदार बेनेफिट्स और ऑफर को शामिल किया है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्लान लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए पेश किया गया है। ऐसे में इस प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स आपको कुछ समय तक के लिए ही उपलब्ध होंगे। आइए जानते हैं इस प्लान से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: JioFinance दे रहा Gold जीतने का शानदार मौका, साथ में मिल सकता है 10 लाख तक का इनाम

Reliance Jio New Year Welcome Plan Rs 2025

Jio के इस New Year Welcome Plan की कीमत 2025 रुपये है। यह प्लान खासतौर पर नए साल 2025 को सेलिब्रेट करने के लिए पेश किया गया है। जैसे कि हमने बताया यह न्यू ईयर प्लान लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए पेश किया गया है। यह ऑफर आज 11 दिसंबर से 11 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा। अगर आप जियो ग्राहक हैं और जल्द ही अपना नंबर रिचार्ज कराने की सोच रहे हैं, तो यह नया प्लान आपके लिए ही है। news और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम

Jio Rs 2025 Plan Benefits

बेनेफिट्स की बात करें, तो Jio के इस प्लान में 200 दिन की वैलिडिटी पेश की गई है। इस प्लान में आपको डेली 2.5GB डेटा बेनेफिट्स मिलेंगे। इसके अलावा, इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा भी शामिल है। साथ ही आपको इस प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा मिलेगी। आज 200 दिन तक इस रिचार्ज के साथ किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं।

Jio ₹2025 Plan Offer?

इस प्लान के साथ आपको कई ऑफर्स भी मिल रहे हैं, जिसमें आपको AJIO, Swiggy और EaseMyTrip प्लेटफॉर्म पर 2150 रुपये तक की कीमत वाले डिस्काउंट कूपन मिलेंगे। इसमें ₹500 का कूपन AJIO पर लगा सकते हैं। वहीं, 150 रुपये का कूपन Swiggy के लिए मिलेगा। EaseMyTrip Flights के लिए 1500 रुपये तक का ऑफ मिलेगा।