comscore

Excitel यूजर्स की मौज, नए प्लान में फ्री मिल रहा 32 इंच टीवी और 16 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन

Excitel कंपनी ने 'Big Screen' और 'Mini Home Theater' नाम के दो नए ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को 400Mbps स्पीड में इंटरनेट के साथ फ्री टीवी, फ्री प्रोजेक्टर और 16 ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Published By: Manisha | Published: Sep 04, 2023, 03:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Excitel 'Big Screen' प्लान में फ्री मिल रहा टीवी
  • 'Mini Home Theater' प्लान में कंपनी प्रोजेक्टर दे रही फ्री
  • ये प्लान 400Mbps इंटरनेट स्पीड के साथ आता है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Excitel ब्रॉडबैंड कंपनी ने आज सोमवार को भारत में नया ‘Big Screen’ और ‘Mini Home Theater’ प्लान लॉन्च किया है। ये दोनों ही ब्रॉडबैंड प्लान यूजर्स को 400Mbps स्पीड में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करते हैं। हालांकि, इन प्लान्स की खासियत यहीं तक सीमित नहीं है। बिग स्क्रीन प्लान की बात करें, तो इस प्लान में 400mbps हाई स्पीड इंटरनेट के साथ-साथ यूजर्स को 32 इंच का टीवी फ्री और 16 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं, ‘मिनी होम थिएटर’ प्लान में FHD होम प्रोजेक्टर फ्री दिया जा रहा है, जिसके साथ भी 16 ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। आइए जानते हैं इस प्लान की कीमत और सभी बेनेफिट्स। news और पढें: Excitel का धमाका! 3 महीने FREE मिलेगी इंटरनेट सर्विस, 18 OTT भी मिलेंगे बिल्कुल मुफ्त

Excitel ‘Big Screen’ Plan

Excitel कंपनी के ‘Big Screen’ प्लान की कीमत 1,299 रुपये प्रति महीना है। बेनेफिट्स की बात करें, तो इस बिग स्क्रीन प्लान में यूजर्स को 400Mbps की हाई-स्पीड में इंटरनेट सर्विस मिलती है। इसके अलावा जैसे कि हमने बताया इस प्लान में यूजर्स को 16 OTT ऐप्स का बिल्कुल फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिसमें Disney+ Hotstar, SonyLiv और ZEE5 जैसे पॉपुलर ओटीटी ऐप्स शामिल हैं। news और पढें: ये कंपनी लाई Holi Offer, दो महीने तक फ्री मिलेगा इंटरनेट

Excitel ‘Mini Home Theater’ Plan

वहीं, दूसरे ‘Mini Home Theater’ प्लान की बात करें, तो इसकी कीमत 1,499 रुपये प्रति महीना है। इस प्लान में यूजर्स को 400Mbps हाई-स्पीड इंटरनेट मिलता है। इसके अलावा, इस प्लान में कंपनी यूजर्स को फुल एचडी होम प्रोजेक्टर फ्री दे रही है, जो कि ऑटोफोकस डुअल वाई-फाई सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा, इस प्लान में भी 16 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलता है।

Excitel Rs 999 Plan

कंपनी ने इससे पहले 999 रुपये प्रति महीना कीमत में एक ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया था, जिसमें 300Mbps की स्पीड में इंटरनेट प्रोवाइड किया जाता है। इसके अलावा, यह प्लान भी यूजर्स को 32 इंच वाला टीवी फ्री दे रहा था। साथ ही इसमें भी Alt Balaji, Hungama, Shemaroo जैसे ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Cable Cutter Plan

Excitel कंपनी ने कुछ दिन पहले अपने यूजर्स के लिए ‘Cable Cutter Plan’ प्लान लॉन्च किया था। यह प्लान भी 400Mbps इंटरनेट स्पीड के साथ आता है। हालांकि, इस प्लान में फ्री टीवी की जगह 550 लाइव टीवी चैनल्स और 12 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।