comscore

Poco X5 Pro 5G को Flipkart सेल से सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

Flipkart पर इस समय Big Bachat Dhamal सेल चल रही है, जिसमें पोको का लेटेस्ट फोन Poco X5 Pro 5G अवेलेबल है। इस डिवाइस में 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और HD+ डिस्प्ले जैसे लेटेस्ट फीचर दिए गए हैं। साथ ही, फोन पर सस्ती EMI से लेकर बंपर डिस्काउंट तक मिल रहा है, जिनका फायदा उठाकर आप इसे सस्ते में घर ला सकते हैं। आइए जानते हैं डिटेल में।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 19, 2023, 01:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
camera (10)zoom icon
15

Poco X5 Pro 5G का कैमरा

यह मोबाइल फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का अन्य सेंसर है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।

DISPLAY (14)zoom icon
25

Poco X5 Pro 5G का डिस्प्ले

इस मोबाइल फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले मिलता है। इसकी स्क्रीन 2400 x 1080 पिक्सल रेजलूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 900 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

processor (10)zoom icon
35

Poco X5 Pro 5G का प्रोसेसर

शानदार गेमिंग और सीमलेस फंक्शनिंग के लिए Poco X5 Pro 5G में Snapdragon 778G चिपसेट के साथ-साथ 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।

battery (16)zoom icon
45

Poco X5 Pro 5G की बैटरी

पोको का यह स्मार्टफोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh बैटरी से लैस है। इसमें चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और डुअल सिम जैसे फीचर मिलते हैं।

PRICE (11)zoom icon
55

Poco X5 Pro 5G की कीमत और ऑफर

फ्लिपकार्ट पर Poco X5 Pro का 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 22,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं, इसके टॉप-मॉडल यानी 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल को 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत में 4000 रुपये की छूट शामिल है। इसके अलावा, ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि Axis बैंक की तरफ से 10 प्रतिशत का ऑफ भी दिया जा रहा है। इतना ही नहीं एक्स 5 प्रो पर 879 रुपये की EMI और 24,100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।