Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 19, 2023, 01:49 PM (IST)
यह मोबाइल फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का अन्य सेंसर है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।
इस मोबाइल फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले मिलता है। इसकी स्क्रीन 2400 x 1080 पिक्सल रेजलूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 900 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
शानदार गेमिंग और सीमलेस फंक्शनिंग के लिए Poco X5 Pro 5G में Snapdragon 778G चिपसेट के साथ-साथ 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।
पोको का यह स्मार्टफोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh बैटरी से लैस है। इसमें चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और डुअल सिम जैसे फीचर मिलते हैं।
फ्लिपकार्ट पर Poco X5 Pro का 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 22,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं, इसके टॉप-मॉडल यानी 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल को 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत में 4000 रुपये की छूट शामिल है। इसके अलावा, ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि Axis बैंक की तरफ से 10 प्रतिशत का ऑफ भी दिया जा रहा है। इतना ही नहीं एक्स 5 प्रो पर 879 रुपये की EMI और 24,100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।