comscore

Apple Watch Series 3 खरीदें सिर्फ 4682 रुपये में, Flipkart Sale पर मिल रही धांसू डील

Apple Watch Series 3 अब तक की सबसे अधिक बिकने वाली Apple Watch मॉडल में से एक है। इसे फ्लिपकार्ट पर काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

Edited By: Swati Jha| Published By: Swati Jha| Published: Feb 09, 2023, 01:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Apple Watch Series 3 (5)zoom icon
15

Apple Watch Series 3

Apple Watch Series 3 एक स्लीक एक्सेसरी है जो आपको फिट रहने में मदद कर सकती है। वॉच में एडवांस हार्ट रेट ऐप और एक इनबिल्ट अल्टीमीटर है। साथ ही इसे आप अपनी कलाई पर बांधकर अपने पसंदीदा गाने कैरी कर और सुन सकते हैं। सिरी से लैस यह स्मार्टवॉच एक्टिव रहने को बेहतर बनाती है।

Apple Watch Series 3 (4)zoom icon
25

Apple Watch Series 3 की सेल

वैसे तो Apple Watch Series 3 को कंपनी ने बंद कर दिया गया है। हालांकि यह Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है, फिर भी यह अभी भी Flipkart पर उपलब्ध है। वेलेंटाइन डे से ठीक पहले Apple Watch Series 3 को केवल 4,682 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Apple Watch Series 3 (3)zoom icon
35

Apple Watch Series 3 पर ऑफर

लॉन्च के समय Apple Watch Series 3 की कीमत 29,900 रुपये थी, लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में फिलहाल यह 23,349 रुपये में बिक रही है। फ्लिपकार्ट से, खरीदार फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक पा सकते हैं, जिससे ऐप्पल वॉच सीरीज 3 की कीमत 22,182 रुपये हो जाएगी।

Apple Watch Series 3 (2)zoom icon
45

Apple Watch Series 3 सिर्फ 4,682 रुपये में

फ्लिपकार्ट आपके पुराने स्मार्टफोन के बदले में 17,500 रुपये तक की छूट दे रहा है। इसका मतलब है कि तमाम बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट के बाद आप Apple Watch Series 3 को महज 4,682 रुपये में खरीद सकते हैं।

Apple Watch Series 3 (1)zoom icon
55

Apple Watch Series 3 क्यों हुई बंद

Apple Watch Series 3 को Apple द्वारा Apple Watch Series 8, Apple Watch Ultra और Apple Watch SE 2 के लॉन्च के बाद बंद कर दिया गया है। दरअसल पुराने मॉडल नई-जनरेशन की वॉच की सेल में बाधा डालते हैं, इसलिए Apple पुराने प्रोडक्ट्स को बंद कर देता है।