comscore

iPhone 14 पर मिल रहा पूरे Rs 10,000 का डिस्काउंट, यहां मिल रहा बंपर ऑफर

Apple iPhone 14 पर इस वक्त तगड़ा डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इस वक्त इस फोन को आप Flipkart साइट से 10,000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। कैसे? देखें गैलेरी में ऑफर डिटेल्स।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jan 22, 2023, 12:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone 14 Displayzoom icon
15

IPhone 14 Display

iPhone 14 में 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 800 nits है। इसमें Ceramic Shield, Crash Detection और सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए इमर्जेंसी SOS सर्विस जैसे फीचर भी मिलते हैं।

iPhone 14 Performancezoom icon
25

IPhone 14 Performance

iPhone 14 में परफॉर्मेंस के लिए A15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। फोन में वायर और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलती है। वहीं, यह डिवाइस लेटेस्ट iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके तीन वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में 128GB स्टोरेज मिलता है। दूसरा वेरिएंट 256GB स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, टॉप वेरिएंट 512GB स्टोरेज से लैस है।

iPhone 14 Camerazoom icon
35

IPhone 14 Camera

iPhone 14 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें पहला 12MP का मेन लेंस और दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है। सेल्फी के लिए भी 12MP का कैमरा दिया गया है। इसका कैमरा स्मार्ट HDR, टाइम-लैप्स और Panorama जैसे लेटेस्ट मोड्स सपोर्ट करता है।

iPhone 14zoom icon
45

IPhone 14 Price In India

iPhone 14 स्मार्टफोन 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इनकी कीमतें क्रमश: 79,900 रुपये, 87,400 रुपये और 1,07,440 रुपये है। फोन को ब्लू, मिडनाइट ब्लैक, पर्पल, रेड और स्टारलाइट कलर में खरीदा जा सकता है।

iPhone 14 Offerzoom icon
55

IPhone 14 Offer

iPhone 14 पर मिल रहे ऑफर्स की बात करें, तो Amazon पर इसकी कीमत 72,999 रुपये है। इसके अलावा, HDFC Bank कार्ड पर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस लिहाज से आईफोन पर आप 10,000 रुपये के डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।