comscore

6,000mAh बैटरी के साथ आते हैं ये 5 सस्ते फोन, कीमत 10 हजार रुपये से है कम

अगर आप बजट के अंदर धाकड़ बैटरी वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको 10 हजार रुपये से कम की कीमत में 6000mAh बैटरी वाले फोन खरीद के लिए मिल जाएंगे।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Apr 23, 2023, 10:55 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Redmi 10zoom icon
15

Redmi 10

Redmi 10 स्मार्टफोन में 6GB तक RAM के साथ 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। साथ ही फोन 6.7 इंच का डिस्प्ले, 6000mAh की बैटरी और Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ आता है। फ्लिपकार्ट पर इसकी शुरुआती कीमत 9,299 रुपये है।

Infinix Smart 7zoom icon
25

Infinix Smart 7

Infinix Smart 7 स्मार्टफोन की कीमत 7,299 रुपये है। इस फोन में तीन कलर ऑप्शन Azure Blue, Emerald Green और Night Black पेश किए गए हैं। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.6 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले, Unisoc Spreadtrum SC9863A प्रोसेसर, 4GB RAM, 64GB स्टोरेज, 13MP का मेन कैमरा, 5MP सेल्फी कैमरा और 6000mAh बैटरी दी गई है।

Realme C15zoom icon
35

Realme C15

Realme C15 स्मार्टफोन 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले, 6,000mAh की बैटरी और Mediatek Helio G35 प्रोसेसर के साथ आता है। Amazon पर इसकी शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है।

Itel P40zoom icon
45

Itel P40

Itel P40 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 6,499 रुपये है। फोन में 6.6-inch HD+IPS Waterdrop डिस्प्ले, 13MP AI डुअल कैमरा, SC9863A प्रोसेसर और 6000mAh बैटरी के साथ आता है। फोन में Force Black, Dreamy Blue और Luxurious Gold कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Infinix Hot 12 Playzoom icon
55

Infinix Hot 12 Play

Infinix Hot 12 Play स्मार्टफोन 6.82 इंच का HD+ डिस्प्ले, 6,000mAh की बैटरी और UniSoc T610 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में आपको तीन Racing Black, Horizon Blue और Racing Black कलर ऑप्शन मिलते हैं। फ्लिपकार्ट पर इसकी शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है।