comscore

6000mAh बैटरी और 50MP सेल्फी कैमरा वाले Motorola फोन पर गजब डील, 1469 रुपये महीना देकर ले आएं घर

6000mAh battery 50mp selfie camera Motorola Edge 60 Pro flipkart offer price specification: मोटोरोला ऐज 60 प्रो नया स्मार्टफोन है, जिसे फ्लिपकार्ट से सस्ते में घर लाया जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 13, 2025, 11:07 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Motorola Edge 60 Pro (13)zoom icon
18

Motorola Edge 60 Pro Battery

मोटोरोला ऐज 60 प्रो 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसको 90W फास्ट चार्जिंग, 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग और 5 वॉट पावर शेयरिंग की सुविधा दी गई है। इसके जरिए यूजर्स इस फोन से दूसरे डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं।

Motorola Edge 60 Pro (16)zoom icon
28

Motorola Edge 60 Pro Chip

कंपनी ने ऐज 60 प्रो में MediaTek Dimensity 8350 Extreme प्रोसेसर दिया है। इसकी क्लॉक स्पीड 3.35GHz है। इसमें Mali-G615 MC6 GPU मिलता है।

Motorola Edge 60 Pro (14)zoom icon
38

Motorola Edge 60 Pro 14

Motorola Edge 60 Pro (9)zoom icon
48

Motorola Edge 60 Pro Front Camera

Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस हैंडसेट में पोट्रेट, नाइट, फोटो, टाइम-लैप्स, पैनोरामा और स्लो-मोशन जैसे फीचर मिलते हैं।

Motorola Edge 60 Pro (15)zoom icon
58

Motorola Edge 60 Pro Display

कंपनी ने मोटोरोला ऐज 60 प्रो में 6.7 इंच का सुपर एचडी क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 2712 x 1220 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 96 प्रतिशत है। इसको HDR10+ का सपोर्ट मिला है।

Motorola Edge 60 Pro (12)zoom icon
68

Motorola Edge 60 Pro Ram and Storage

Motorola Edge 60 Pro में 12 जीबी तक रैम दी गई है। इस फोन में 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में डेटा सिक्योर रखने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है।

Motorola Edge 60 Pro (11)zoom icon
78

Motorola Edge 60 Pro Price in India

फ्लिपकार्ट पर Motorola Edge 60 Pro का 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये में मिल रहा है। इस डिवाइस के 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल को 33,999 रुपये में घर लाया जा सकता है।

Motorola Edge 60 Pro (10)zoom icon
88

Motorola Edge 60 Pro 10